डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में जालंधर के मेयर जगदीश राजा और नवनियुक्त कमिश्नर दविंदर सिंह के ठाठ निराले हैं। नगर निगम के कई अधिकारियों के पास जहां साइट विजिट करने के लिए गाड़ी नहीं है, वहीं मेयर और कमिश्नर ने दो-दो इनोवा हथिया रखा है। यह बात अलग है मेयर और कमिश्नर एक-एक ही इनोवा का उपयोग करते हैं, लेकिन दूसरी इनोवा कौन उपयोग कर रहा है, यह गुप्त है।
नगर निगम में पिछले महीने दो नई इनोवा खरीदी गई। इसमें दोनों के टैंपरेरी नंबर हैं। इसमें एक इनोवा 4345 नंबर की मेयर जगदीश राजा ने ले लिया, जबकि दूसरी नई इनोवा निगम कमिश्नर के पास चली गई। जबकि मेयर के पास इससे पहले PB-08-0001 नंबर की इनोवा है, इसी तरह कमिश्नर के पास भी PB-08-0007 इनोवा है।
यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ के साथ गुंडागर्दी, कारिंदों ने दी गालियां
बावजूद इसके नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर दो नई इनोवा खरीदी। अब सवाल यह उठता है कि जब मेयर और कमिश्नर अपनी नई इनोवा का उपयोग करते हैं, तो दोनों पुरानी इनोवा कहां है? निगम के कुछ अधिकारियों की माने तो पुरानी PB-08-0001 नंबर की इनोवा और PB-08-0007 इनोवा अब भी मेयर और कमिश्नर उपयोग करते हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि दोनों पुरानी इनोवा को मेयर और कमिश्नर के पारिवारिक सदस्य अपने घर के कामकाज के लिए उपयोग कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सरकारी गाड़ियों में यात्रा का आनंद इनके पारवारिक सदस्य ले रहे हैं। निगम के सूत्रों के मुताबिक कुछ अन्य अधिकारी भी अपनी सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
परिवार की निजी सेवा में सरकारी गाड़ियां
पता चला है कि कुछ निगम अधिकारी को उनकी सरकारी गाड़ी निगम दफ्तर में छोड़कर वापस चली जाती है, ये सरकारी गाड़ी वापस जाकर इन अधिकारियों के पारिवारिक सदस्यों की सेवा में जुट जाती है। अगर निगम अधिकारी को कहीं अचानक जाना भी पड़े तो वे ठेकेदारों से गाड़ी मंगवा लेते हैं।
WWE के रेसलर ‘द ग्रेट खली’ के साथ टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, देखें
https://youtu.be/2O-Y7i5lMzs






