डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Transfers: पंजाब सरकार ने जालंधर देहात के एसएसपी स्वप्न शर्मा को तबादला कर दिया। उनकी जगह अब जालंधर देहात के एसएसपी का स्वर्णदीप सिंह को तैनात किया गया है। स्वप्न शर्मा का तबादला जालंधर से अमृतसर देहाती के एसएसपी के रूप में हुआ है।
इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, पत्रकार को भी लगी गोली
पंजाब सरकार ने आज 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें 12 आईपीएस और 7 पीपीएस अफसर शामिल हैं। स्वप्न शर्मा की टीम ने पिछले दिनों कई गैंगस्टर पकड़े थे, अचानक उनका आज अमृतसर में तबादला हो गया।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें
https://youtu.be/XCoTxDVNuR4







