डेली संवाद, पटियाला। Crime News Punjab: पंजाब (Punjab) के पटियाला जिले से बड़ी खबर है। पटियाला (Patiala) जिले के घनौर इलाके में एक बैंक में लूट की खबर है। लुटेरों ने बैंक बंद होने से एक घंटे पहले बैंक में डाका डाल दिया। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने नाकेबंदी की है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक घनौर में लुटेरों ने यूको बैंक (Patiala UCO Bank Loot) को निशाना बनाया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 18 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है। लुटेरे जाते-जाते बैंक में पहुंचे एक ग्राहक की बुलेट मोटरसाइकिल भी साथ ले गए हैं। वारदात के बाद बैंक के अंदर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा और एसपी डी हरवीर अटवाल मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लूट की वारदात में कितने लुटेरे शामिल थे। घटना को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए जबरदस्त नाकेबंदी की है।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव
https://www.youtube.com/watch?v=BQIBsxNR6MM&t=648s






