Jalandhar News: वस्सल टावर, लवली इलेक्ट्रिक्स, दुबई मोटर और हांगकांग प्लाजा को नगर निगम ने भेजा नोटिस, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर की टीम ने आज पुलिस लाइन (Police Line) के पास स्थित वस्सल टावर (Vassal Tower), फगवाड़ा गेट मार्केट (Phagwara Gate Market) में लवली इलेक्ट्रिक (Lovely Electrics), दुबई मोटर (Dubai Moters) समेत चार इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए निगम ने इन इमारतों के दस्तावेज मांगे हैं।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

नई कचेहरी चौक के पास दुबई मोटर के मालिक को जब निगम मुलाजिम नोटिस देने पहुंचा तो मौके पर मौजूद इमारत मालिक ने मुलाजिम से दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। अधिकारियों ने कहा है कि दुबई मोटर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने ये कार्रवाई की। एमटीपी और एटीपी ने बताया कि पुलिस लाइन के पास होटल प्रेसीडैंट के ठीक सामने बने वस्सल टावर (Vasal tower) और इसमें पेटल वेंकट हाल को नोटिस जारी किया गया है। वस्सल टावर के मालिक से सीएलयू, नक्शा और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि फगवाड़ा गेट मार्केट में लवली इलेक्ट्रिक के नाम से बन रही कामर्शियल इमारत को भी नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि लवली इलेक्ट्रिक के नाम से दो कामर्शियल इमारत बनी है, जिसके मालिक को नोटिस जारी करते हुए इमारत की सीएलयू, नक्शा और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं।

निगम अधिकारी के मुताबिक फगवाड़ा गेट में ही हांगकांग प्लाजा मार्केट को भी नोटिस जारी किया गया है। इसमें कई दुकानें और शोरूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन इमारतों की लगातार शिकायतें आ रही है। शिकायतों के ध्यान में रखते हुए इन्हें नोटिस जारी किया गया है। अगर तीन दिनों में इमारत मालिक अपने दस्तावेज नहीं दिखाते तो सीलिंग और डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

https://youtu.be/BQIBsxNR6MM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *