डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: जिला पुलिस द्वारा गन कल्चर (Gun Culture In Punjab) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि प्रशासन ने जिले में 89 लोगों को नोटिस जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनका पक्ष भी सुना जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जिन लोगों पर प्रशासन की नजर पड़ी है, उन्हें जल्द ही सुना जाएगा। जहां हम आपको बता दें कि बठिंडा जिले में 29 से 30 हजार के बीच असलहा लाइसेंस के रजिस्टर हैं। इसकी जानकारी डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने दी है। बता दे कि पुलिस प्रशासन पंजाब में गन कल्चर को लेकर पूरी तरह से सख्त है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
इससे पहले पंजाब के डीजीपी ने भी लोगों को 72 घंटे के भीतर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हथियारों से जुड़ी तस्वीरें हटाने का निर्देश दिया था। और कहा गया था कि अगर 72 घंटे के बाद किसी की अगर हथियारों से जुड़ी कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धू मुसेवाला के पिता का छलका दर्द, बोले- गोल्डी बराड़ को पकड़ाने वाले को जेब से देंगे 2 करोड़
https://youtu.be/LLZnnUJjgDA






