Twitter: ट्विटर के पूर्व मैनेजर को अमेरिका में 3.5 वर्ष की जेल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमेरिका। Twitter: ट्विटर (Twitter) के एक पूर्व मैनेजर को सऊदी अरब के लिए जासूस करने का दोषी पाए जाने पर अमेरिका में 3.5 वर्ष की जेल की सजा दी गई है। सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में सुनवाई के बाद ज्यूरी ने इस व्यक्ति को सऊदी अरब के अधिकारियों से रिश्वत लेकर जासूसी करने का दोषी पाया था।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय एक्टिव

इस मामले की शुरुआत लगभग आठ वर्ष पहले हुई थी जब Ahmad Abouammo ने सऊदी अरब के अधिकारियों से रिश्वत लेकर उनकी मिडल ईस्ट और अफ्रीका में पत्रकारों और सेलेब्रिटीज के साथ साठगांठ कराने में मदद की थी।

उन्होंने ट्विटर की संवेदनशील जानकारी सऊदी अरब के अधिकारियों को दी थी जिससे वे अपनी दिलचस्पी वाले ट्विटर यूजर्स तक पहुंच सकें। इस बारे में Abouammo की पैरवी करने वाले वकीलों ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

ट्विटर ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। बिलिनेयर Elon Musk ने हाल ही में ट्विटर को टेकओवर किया है। इसके बाद से वह कंपनी में बड़े बदलाव कर रहे हैं। मस्क ने ट्विटर से बॉट्स और स्पैम एकाउंट्स हटाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। ट्विटर पर स्पैम को लेकर यूजर्स लगातार शिकायतें करते रहे हैं।

Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal

https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *