Punjab News: सरकारी बाल घरों में रह रहे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मान सरकार की ओर से ऐतिहासिक पहल

Purnima Sharma
6 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सरकारी बाल घरों और ऑब्जर्वेशन होम्स/विशेष घरों में रहने वाले बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ऐतिहासिक पहल करते हुए, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास संबंधी कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने आज छतबीड़ में चेन्नई आधारित एनजीओ नालंदावे फाउंडेशन के साथ समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की ताकि इन बच्चों के बेहतर पुनर्वास के लिए कला-आधारित तंदुरुस्ती और परिवर्तन परियोजना शुरू की जा सके।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस कदम को पंजाब राज्य में अपनी तरह का पहला और अभिनव कदम बताते हुए, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों के तहत, पंजाब की सरकारी बाल देखभाल संस्थाओं में रह रहे बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के साथ-साथ कानूनी प्रक्रियाओं का सामना कर रहे बच्चों को 21वीं सदी के योग्य नागरिक बनाने के लिए उन्हें कौशल, रोजगार, करियर गाइडेंस, मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती और शैक्षिक सहायता के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि उन्हें एक सुरक्षित पुनर्वास प्रदान किया ज सके।

Cabinet Minister Dr. Baljit Kaur announces signing of MoU with Nalandawe Foundation to empower children through art based objectives
Cabinet Minister Dr. Baljit Kaur

भविष्य को दिशा देने के लिए

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चे का कोई न कोई सपना होता है, लेकिन सरकारी बाल देखभाल संस्थाओं (सीसीआई) में परिवारों के बिना रह रहे बच्चों के मामले में स्थिति कुछ दयनीय हो जाती है। बाल घरों में बच्चे बहुत कोमल स्वभाव के होते हैं, इसलिए उनके भविष्य को दिशा देने के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है।

उनमें से कई के भीतर प्रतिभा छिपी होती है, जिसे अधिक प्रयास से उभारने की आवश्यकता होती है। इन मामलों में, यह एनजीओ, जो पहले ही तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, झारखंड और दिल्ली सी.सी.आई. में काम कर चुका है, इन बच्चों की बेहतरी के लिए पढ़ाई-लिखाई जैसे बुनियादी साक्षरता कौशल में आवश्यक सहायता प्रदान करने और 6-18 साल की उम्र के बच्चों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और करियर काउंसलिंग में मददगार साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पहले चरण में 6 सरकारी बाल घरों और 5 निगरानी/विशेष घरों में चलाया जाएगा और अगले चरण में इसका दायरा सरकारी सहायता प्राप्त 4 बाल घरों तक बढ़ाया जाएगा।

दिल को छू लेने वाली कहानी थी

मंत्री ने कहा कि आज जब उन्होंने छतबीड़ चिड़ियाघर के विशेष दौरे पर आए इन बच्चों के साथ दोपहर के भोजन के बाद बातचीत की, तो यह हर किसी के लिए दिल को छू लेने वाली कहानी थी क्योंकि इनमें से हर बच्चा अपने दिल में कोई बड़ा सपना संजोए बैठा है। 8वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही एक लड़की सेना में कप्तान बनना चाहती है जबकि दूसरी भारतीय सेना में जाना चाहती है। इसी तरह, लड़कों में से एक पुलिस में भर्ती होना चाहता है और दूसरा गायक बनना चाहता है।

Punjab News
Punjab News

उन्होंने कहा कि बाल देखभाल संस्थाओं का संचालन करने वाले विभाग की मंत्री होने के नाते, इन बच्चों के भविष्य और 18 साल के बाद के पुनर्वास की पूरी जिम्मेदारी हमारी है। इस दौरान मंत्री ने चिड़ियाघर में पौधे भी लगाए और सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।

बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया

पंजाब सरकार के पंजाब विकास आयोग के सदस्य अनुराग कुंडू ने अपने संबोधन में विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर राज्य आने वाली पीढ़ियों के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार विकास के रास्ते पर बड़ी प्रगति कर रही है।

उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और लक्ष्य प्राप्ति तक अपने सपनों के लिए मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत हम करते हैं वह हमारी किस्मत को मजबूत और खुशहाल बनाती है।

Dr. Baljit Kaur
Dr. Baljit Kaur

बाल विकास विभाग की निदेशक ने कहा…

महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक डॉ. शेना अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि विभाग बाल घरों/देखभाल संस्थाओं के बच्चों में मूल्यों और कौशल आधारित व्यावसायिक शिक्षा का माहौल बनाने के लिए आज सी.ई.ओ. श्रीराम वी. के साथ हस्ताक्षर किए गए समझौते का अधिकतम लाभ उठाएगा।

सी.ई.ओ. श्रीराम वी. ने मंत्री को पंजाब में सी.सी.आई. में रह रहे बच्चों के भविष्य को आकार देने के लिए कला-आधारित उद्देश्य के उत्कृष्ट संभावित परिणामों का आश्वासन दिया।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: जालंधर में निगम चुनाव दौरान BJP और AAP वर्कर में तीखी बहस Municipal Corporation Election: पोलिंग बूथ के बाहर जबरदस्त हंगामा, युवकों पर पुलिस का लाठीचार्ज Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज Municipal Corporation Election: पंजाब में नगर निगम चुनाव के बीच हैरान कर देने वाली घटना, पढ़े पूरी खब... Municipal Corporation Election: इस पोलिंग बूथ पर गुंडागर्दी, चले ईंटें और रोड़े Punjab News: पंजाब में इस वार्ड पर जबरदस्त हंगामा, BJP ने लगाए आरोप Punjab News: पंजाब में गरमाया माहौल, चुनाव के दौरान चली गोलियां Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर बड़ी वारदात, CCTV में कैद हुई घटना Daily Horoscope: बाहर घूमने का बन रहा प्लान, पार्टनर से मतभेद होंगे दूर, पढ़ें राशिफल Aaj Ka Panchang: आज के दिन शनि देव की पूजा-अर्चना करें, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा; जाने पंचांग