Aircraft Crashed: मध्य प्रदेश में बड़ा विमान हादसा, वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान क्रैश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, भोपाल। Aircraft Crashed: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि के मुरैना में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। सुखोई-30 और मिराज 2000 लड़ाकू विमान क्रैश कर गया है। दोनों ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया गया है।

य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव

हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था। तभी यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। यह हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में हुआ।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत

आसमान में आग लगते हुए तेज गति से दोनों जमीन की ओर आते देखे गए. दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे। गनीमत रही कि पायलट ने अपने कौशल का परिचय देते हुए कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचा लिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम NDRF और SDRF की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *