Passenger Plane Crashe Brazil News: Voepass फ्लाइट 2283 हादसे में 62 की जान गई, कोई भी नहीं बचा जीवित

Muskan Dogra
4 Min Read

Passenger Plane Crashe Brazil: 9 अगस्त, 2024 को ब्राज़ील के विन्हेडो शहर में एक बेहद दुखद घटना घटी। Voepass फ्लाइट 2283 एक ATR72-500 मॉडल का विमान था, जिसे 2010 में बनाया गया था। इस विमान में कुल 68 लोगों को ले जाने की क्षमता थी। हादसे के वक्त विमान में 58 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे।

यह विमान (Passenger Plane Crashe Brazil) ब्राज़ील के कास्कावेल शहर से साओ पाउलो जा रहा था। विमान ने कास्कावेल से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरी थी और इसे दोपहर 1:40 बजे साओ पाउलो में उतरना था। लेकिन, यह विमान अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही विन्हेडो के पास क्रैश हो गया।

यह भी पढ़ें: Weather Today Himachal: हिमाचल में लैंड स्लाइड, नेशनल हाईवे समेत 97 सड़कें बंद, भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी

Passenger Plane Crashe Brazil: दुर्घटना का स्थान और समय

Passenger Plane Crashe Brazil: Voepass फ्लाइट 2283 हादसे में 62 की जान गई, कोई भी नहीं बचा जीवित
Passenger Plane Crashe Brazil News

दुर्घटना विन्हेडो शहर के पास एक हाइवे के नजदीक हुई, जो साओ पाउलो शहर से अधिक दूर नहीं है। दुर्घटना के वक्त विमान तेजी से नीचे गिरते हुए देखा गया, जिसे एक वीडियो में कैद किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों में भय का माहौल बना दिया।

कोई भी नहीं बचा जीवित

Passenger Plane Crashe Brazil: Voepass फ्लाइट 2283 हादसे में 62 की जान गई, कोई भी नहीं बचा जीवित
Passenger Plane Crashe Brazil News

ब्राज़ील (Passenger Plane Crashe Brazil) के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि सभी 62 लोग, जिनमें 58 यात्री और 4 क्रू सदस्य शामिल थे, की मौत हो गई। राष्ट्रपति ने इसे एक बड़ी ट्रेजेडी बताते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

साओ पाउलो के गवर्नर तार्सीसियो डी फ्रीटास ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना के लिए एक संकट कैबिनेट का गठन किया है। यह कैबिनेट संघीय सरकार, राज्य सरकार और ब्राज़ीलियन एयर फोर्स के सहयोग से काम करेगी। बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य की अग्निशमन विभाग ने सात टीमों को घटनास्थल पर भेजा। इसके अलावा, तकनीकी-वैज्ञानिक पुलिस, नागरिक और सैन्य पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। कानूनी चिकित्सा संस्थान (IML) की टीमों को शवों को इकट्ठा करने और उनकी पहचान करने का कार्य सौंपा गया है।

रेजिडेंशियल इलाके में नहीं हुआ कोई नुकसान

Passenger Plane Crashe Brazil: Voepass फ्लाइट 2283 हादसे में 62 की जान गई, कोई भी नहीं बचा जीवित
Passenger Plane Crashe Brazil News

Passenger Plane Crashe Brazil जिस जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह एक रेजिडेंशियल इलाका था। हालांकि, इस दुर्घटना में सौभाग्य से कोई भी स्थानीय निवासी हताहत नहीं हुआ। विन्हेडो के संचार निदेशक, एना कैंडिडा ब्रिस्की ने बताया कि विमान गिरने से केवल विमान में सवार लोगों की मौत हुई है, जबकि आसपास के घरों में कोई भी नुकसान नहीं हुआ।

सरकार ने इस हादसे की गहन जांच के आदेश दिए हैं। विशेषज्ञ इस बात की जांच करेंगे कि विमान के क्रैश होने के पीछे क्या कारण थे। विमान की तकनीकी खराबी, पायलट की गलती या फिर मौसम संबंधी कोई दिक्कत, इन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बाल दिवस पर पंजाब में "आरंभ" पहल की शुरुआत, प्रारंभिक शिक्षा के नए युग की शुरुआत करेगी Punjab News: रिश्वत लेते सिपाही और उसका साथी गिरफ्तार, होमगार्ड वालंटियर की तलाश जारी Punjab News: जेल विभाग में 13 डीएसपी और 175 वार्डनो की भर्ती जल्द होगी St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप शाखाओं ने श्रद्धा से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूर्व Punjab News: पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का किया पर्दाफाश, 7 पिस्तौल सहित 10 ... Punjab News: शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने से पाक के षड्यंत्रकारी तत्वों की साम्प्रदायिक मानसिकता क... Punjab News: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज के साथ की बैठक, दिए ये निर्... Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया को फिलहाल राहत नहीं, अब इस तारीख को होगी स... Punjab News: पंजाब पुलिस की ANTF को नशाखोरी की समस्या से निपटने के लिए मिली अत्याधुनिक स्पोर्ट सर्वि... Punjab News: रवनीत बिट्टू ने BJP के लिए खड़ी की नई मुसीबत