Kolkata News: आज 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर उतरे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे

Purnima Sharma
6 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में डॉक्टर की हत्या और रेप (Rape) का मामला तूल पकड़ रहा है। कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की निंदा करते हुए, विशेषज्ञों ने सोमवार को डॉक्टरों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

डॉक्टरों की संस्था ऑर्गेनाइज्ड मेडिसिन एकेडमिक गिल्ड-ओएमएजी का नेतृत्व करने वाले ईश्वर गिलाडा ने इस मामले में बताया, ‘यह कोई नई बात नहीं है। डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़े कई हमले और मुद्दे आए दिन होते रहते हैं।

Sanjay Roy, accused of rape and murder of a trainee doctor of RG Kar Medical College Hospital.
Sanjay Roy, accused of rape and murder of a trainee doctor of RG Kar Medical College Hospital.

‘हम ऐसी घटनाओं का कड़ा विरोध करते हैं, और अनुरोध करते हैं कि इसका कोई राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने इसके बाद कहा, ‘डॉक्टर की सुरक्षा और संरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।’

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला

केस में सोमवार (12 अगस्त) को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मर्डर से पहले रेप की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना सुबह 3 से 5 बजे की है।

पुलिस ने अस्पताल के 30 दिन का CCTV फुटेज का डेटा लिया है। इससे पता लगाया जाएगा कि आरोपी के साथ कोई और शामिल है या नहीं। एक महीने में आरोपी कितने बार अस्पताल आया।

Kolkata Police presented the accused Sanjay in the court. The court sent him to judicial custody for 14 days.
Kolkata Police presented the accused Sanjay in the court. The court sent him to judicial custody for 14 days.

उधर, घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। AIIMS दिल्ली समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं।

आरोपी ने सबूत मिटाए

डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के बाद आरोपी संजय रॉय अपने घर जा कर सो गया। सुबह जब तो खून से सने अपने कपड़े धोए। पर उसके जूतों पर खून के दाग रह गए थे, जिससे पुलिस को उसको पकड़ने में मदद मिली।

CM बनर्जी ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) सोमवार सुबह ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा- 18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई तो जांच CBI को सौंप देंगे। हालांकि, CBI का सक्सेस रेट काफी कम है। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलना चाहिए।

CM mamata-banerjee
CM mamata-banerjee

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद उसकी हत्या की गई। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।

डॉक्टरों के लिए की जाए उचित व्यवस्था

विशेषज्ञों ने भी अस्पतालों में मौजूद कमी के बारे में चिंता जताई। उन्होंने कहा, ड्यूटी पर डॉक्टरों के लिए उचित विश्राम कक्षों की व्यवस्था होनी चाहिए। डॉक्टर चौबीसों घंटे काम करते हैं, और उनके पास निर्दिष्ट कमरों में सोने या आराम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Doctor's Protest
The picture is of Delhi’s RML Hospital. Here, resident doctors raised slogans regarding the Kolkata incident.

दुर्भाग्य से, ये कमरे बड़ी इमारतों के सुदूर सुनसान कोनों में स्थित हो सकते हैं। नींद एक आवश्यक शारीरिक क्रिया है, और थके हुए डॉक्टर के पास अक्सर कोई विकल्प नहीं होता है, ऐसे में उसे जहां स्थान मिलता है, वो सो जाते हैं।

‘सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की स्थिति दयनीय’

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के लिए विश्राम स्थल उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की स्थिति दयनीय है। कोई भी व्यक्ति अस्पतालों के अंदर, वार्डों, गलियारों और इमारतों में जा सकता है।

Resident doctors of AIIMS Delhi went on strike in protest against the Kolkata incident
Resident doctors of AIIMS Delhi went on strike in protest against the Kolkata incident

अधिकांश स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों जैसी निगरानी का भी अभाव है, यदि हैं भी तो अधिकतर खराब हैं, हम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे कड़ी कार्रवाई करें, मामले को तेजी से निपटाएं और उच्चतम संभव सजा दें।

विशेषज्ञों ने डॉक्टरों के लिए आत्मरक्षा ट्रेनिंग का भी सुझाव दिया। वहीं देश भर के डॉक्टर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि राज्य में गुरुवार रात ड्यूटी पर तैनात एक 31 साल की पीजीटी डॉक्टर की कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद से अस्पताल के डॉक्टरों में आक्रोश है।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दिया

RG कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा- ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी। सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मैं नहीं चाहता की कभी किसी और के साथ ऐसा हो। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

ਨਿਗਮ ਨੇ ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਕੁਬੇਰ ਬਿਲਡਰਜ਼ ਦੀ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਲੋਨੀ ਦਾ ਕੰਮ ਰੋਕਿਆ | Daily Samvad Punjabi

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Fire In Restaurant: रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, जिंदा जल गए 22 लोग; कई घायल Punjab News: ऐसी भी श्रद्धा; पंजाब में एक भक्त ने शिव मंदिर में चढ़ा दी उंगलियां, हालत गंभीर Punjab News: पंजाब में सरकार का बड़ा ऐलान, नशे को खत्म करने के लिए उठाया अहम कदम St Soldier News: सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) ने नए स्तर मौके हवन और पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोज... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने के आदेश, पहलगाम हमले के बाद सरकार का ब... Jalandhar News: विवादों में फंसे मशहूर रैपर बादशाह, जालंधर में दर्ज हुई FIR Punjab News: मान सरकार का हरियाणा को बड़ा झटका, भाखड़ा का रोका पानी; CM मान बोले- हम एक बूंद भी ज्याद... Fire In Coaching Institute: कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे बच्चे Jalandhar News: जालंधर की PPR Market में भयानक हादसा, मचा हड़कंप Jalandhar News: वरिष्ठ फोटोजर्नालिस्ट शिव जैमिनी की माता श्रीमती प्रीतिमा देवी जी की आत्मिक शांति के...