Sabarmati Express Derails: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, चारों तरफ मची चीख पुकार, देखें VIDEO

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, कानपुर। Sabarmati Express Derails: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़ा हादसा हुआ है। कानपुर (Kanpur) में साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) ट्रेन नंबर 19168 पटरी से उतर गई। 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यह हादसा शुक्रवार को देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है।

हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह

नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी। एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम हुआ। ड्राइवर ने वक्त रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पटरी के टुकड़े को भी देखा। आशंका जताई जा रही है कि इसी टुकड़े को पटरी पर रखा गया था, जिस वजह से ट्रेन डिरेल हुई। रेल अफसरों ने बताया- हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी।

16 ट्रेनों को रद्द किया गया

अफसरों ने बताया- हादसे से 1 घंटे 20 मिनट पहले पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी थी, तब तक ट्रैक सुरक्षित था। 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 24 घंटे में ट्रैक को क्लियर कर देंगे। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

जांच के दौरान घटनास्थल से एक पटरी का टुकड़ा मिला है। यह करीब 2 से 3 फीट लंबा है। दूसरा वहां पास में क्लैंप मिला है, जिससे की पटरी को सीमेंट के बने गॉर्डर से कसा जाता है। टीम ने आशंका जताई कि ऐसा हो सकता है कि पटरी को ट्रैक से कसा गया हो, ताकि कोई भी ट्रेन आगे न जा पाए। हालांकि, यह पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

  • प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर- 054422200097
  • इटावा- 7525001249
  • टुंडला- 7392959702
  • अहमदाबाद- 07922113977
  • बनारस सिटी- 8303994411
  • गोरखपुर- 0551-2208088
  • लखनऊ- 8957024001

इन ट्रेनों को रद्द किया

  • 01823/01824 (झांसी-लखनऊ)
  • 11109 (झांसी-लखनऊ )
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
  • 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड)

पटरी के टुकड़े को ट्रैक पर रखा

वहीं, रेलवे अफसरों ने फोरेंसिक टीम की आशंका को खारिज किया है। अफसरों ने कहा कि पटरी के टुकड़े को ट्रैक पर रखा जा सकता है, लेकिन उसे किसी चीज से कसना आसान नहीं है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...