Jalandhar News: डिप्स चेन के विधियार्थिओं ने वृक्षारोपण कर लिया संकल्प

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्स संस्थान के प्रबंधन के मार्गदर्शन में, आज डिप्स श्रृंखला के सभी स्कूलों और कॉलेजों में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जिसके तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया और लोगों को बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने एक-एक पौधा लगाकर उसको पुष्पित व पल्लवित करने का संकल्प लिया। और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

पेड़ हमारे जीवन का आधार

सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। डिप्स स्कूल एवं कॉलेज के प्रिंसिपल्स ने बच्चों के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। ये न केवल हमें स्वच्छ वायु और पर्यावरण प्रदान करते हैं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य भी सुनिश्चित करते हैं।

हमें ऐसे अभियानों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। बच्चों ने लगाए हुए पौधों को पल्लवित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने वृक्षों की रक्षा एवं उनके रख रखाव पर जोर देते हुए कहा कि आज वृक्ष तो कई लोग लगाते हैं किन्तु अफ़सोस यह है कि वे बिना किसी संरक्षण के अभाव में सूख जाते हैं।

वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया

अतः आज आवश्यकता है वृक्षों के रख रखाव की। उन्होंने बच्चों को वृक्ष व् संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने प्रदूषित पर्यावरण के खतरों से आगाह करते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रत्येक छात्र-छात्राओं को कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। आज लोग अपने भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिसके भयावह परिणाम हम सबको देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने अपील की कि हमें अगली पीढ़ी को स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण देने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

ਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਰੀਕਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਐਲਾਨ ਦੇਖੋ LIVE | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल... Jalandhar News: खेलो इंडिया यूथ में राष्ट्रीय स्तर पर ब्राउंस मेडल जीतने वाली जालंधर की बेटी पर हमें... World Telecommunication Day: साइंस सिटी में मनाया गया विश्व टेलीकॉम दिवस Jalandhar News: जालंधर में इस दिन होगी लोक अदालत, डीसी ने जारी किए आदेश St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, खांबरा में एक निवेश समारोह का किया गया आयोजन Firing In Punjab: पंजाब में नेशनल हाईवे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल Pakistani Spy Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, कई बार जा चुकी पाकिस्...