Jalandhar News: जालंधर में चिट्टा पीने के बदले लड़की ने शारीरिक संबंध बनाने का किया आफर, मना करने पर जबरदस्त हंगामा

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Jalandhar girl offered sex in exchange for smoking chitta – जालंधर में नशा (Drugs) किस कदर फैल गया है, इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब बस स्टैंड (Jalandhar Bus Stand) के पास एक लड़की ने चिट्टा (Drugs) के बदले युवकों को सैक्स (Sex) का आफर दिया। लड़की ने कहा कि उसे चिट्टा (नशा) पिला दो, बदले में रात में फ्री में सैक्स कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जिस पर युवकों ने मना किया तो लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला जालंधर (Jalandhar) के बस स्टैंड का है। युवकों का आरोप है कि वे बस स्टैंड के पास ढाबे से रोटी पैक करवाने आए थे, वहां एक लड़की ने उनके साथ पहले चिट्टा और सैक्स की बात की, मना करने पर गाली गालौच की।

जालंधर बस स्टैंड पर हंगामा करती युवती
जालंधर बस स्टैंड पर हंगामा करती युवती

पुलिस समझौता करवाती रही

वहीं, लड़की ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की है। इसके बाद बस स्टैंड के पास जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद देर रात पहुंची थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।

मकसूदां के रहने वाले इंद्रजीत ने बताया कि वह सोमवार को रात रोटी लेने के लिए बस स्टैंड के पास आए थे। जब इंद्रजीत रोटी ले रहा था तो उक्त महिला बाहर से आए लड़कों को गालियां देने लगी। जब उसने लड़कों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नशे में धुत्त थी और देह व्यापार को लेकर डील कर रही थी।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

लड़की ने पथराव भी किया

इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि महिला युवकों के पीछे पड़ी हुई थी कि वह फ्री में उनके साथ सो जाएगी, मगर इसकी एवज में उसे चिट्टा (नशा) दिलवा दिया जाए। वहीं, इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि उक्त महिला द्वारा उन पर पथराव भी किया गया।

महिला ने सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। मैं बस लेने के लिए जालंधर बस स्टैंड आई थी। मगर यहां पर मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। हालांकि कुछ देर बाद महिला अजीब हरकतें करने लगी और बातचीत करती हुई फरार हो गई।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, गिरी बहुमंजिला इमारत; लोगों के दबे होने की आशंका Municipal Election Result: पंजाब की नगर निगमों में किसकी सत्ता? जालंधर में पूर्व मेयर और उनकी पत्नी ... Municipal Corporation Election: जालंधर में निगम चुनाव दौरान BJP और AAP वर्कर में तीखी बहस Municipal Corporation Election: पोलिंग बूथ के बाहर जबरदस्त हंगामा, युवकों पर पुलिस का लाठीचार्ज Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज Municipal Corporation Election: पंजाब में नगर निगम चुनाव के बीच हैरान कर देने वाली घटना, पढ़े पूरी खब... Municipal Corporation Election: इस पोलिंग बूथ पर गुंडागर्दी, चले ईंटें और रोड़े Punjab News: पंजाब में इस वार्ड पर जबरदस्त हंगामा, BJP ने लगाए आरोप Punjab News: पंजाब में गरमाया माहौल, चुनाव के दौरान चली गोलियां Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर बड़ी वारदात, CCTV में कैद हुई घटना