Jalandhar News: जालंधर में चिट्टा पीने के बदले लड़की ने शारीरिक संबंध बनाने का किया आफर, मना करने पर जबरदस्त हंगामा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Jalandhar girl offered sex in exchange for smoking chitta – जालंधर में नशा (Drugs) किस कदर फैल गया है, इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब बस स्टैंड (Jalandhar Bus Stand) के पास एक लड़की ने चिट्टा (Drugs) के बदले युवकों को सैक्स (Sex) का आफर दिया। लड़की ने कहा कि उसे चिट्टा (नशा) पिला दो, बदले में रात में फ्री में सैक्स कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जिस पर युवकों ने मना किया तो लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला जालंधर (Jalandhar) के बस स्टैंड का है। युवकों का आरोप है कि वे बस स्टैंड के पास ढाबे से रोटी पैक करवाने आए थे, वहां एक लड़की ने उनके साथ पहले चिट्टा और सैक्स की बात की, मना करने पर गाली गालौच की।

जालंधर बस स्टैंड पर हंगामा करती युवती
जालंधर बस स्टैंड पर हंगामा करती युवती

पुलिस समझौता करवाती रही

वहीं, लड़की ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की है। इसके बाद बस स्टैंड के पास जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद देर रात पहुंची थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।

मकसूदां के रहने वाले इंद्रजीत ने बताया कि वह सोमवार को रात रोटी लेने के लिए बस स्टैंड के पास आए थे। जब इंद्रजीत रोटी ले रहा था तो उक्त महिला बाहर से आए लड़कों को गालियां देने लगी। जब उसने लड़कों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नशे में धुत्त थी और देह व्यापार को लेकर डील कर रही थी।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

लड़की ने पथराव भी किया

इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि महिला युवकों के पीछे पड़ी हुई थी कि वह फ्री में उनके साथ सो जाएगी, मगर इसकी एवज में उसे चिट्टा (नशा) दिलवा दिया जाए। वहीं, इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि उक्त महिला द्वारा उन पर पथराव भी किया गया।

महिला ने सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। मैं बस लेने के लिए जालंधर बस स्टैंड आई थी। मगर यहां पर मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। हालांकि कुछ देर बाद महिला अजीब हरकतें करने लगी और बातचीत करती हुई फरार हो गई।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

ਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਰੀਕਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਐਲਾਨ ਦੇਖੋ LIVE | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 77वां दिनः 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 250... Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल... Jalandhar News: खेलो इंडिया यूथ में राष्ट्रीय स्तर पर ब्राउंस मेडल जीतने वाली जालंधर की बेटी पर हमें... World Telecommunication Day: साइंस सिटी में मनाया गया विश्व टेलीकॉम दिवस