Amarnath Yatra: 1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, तत्काल पंजीकरण से लेकर हैलीकाप्टर और रेल सेवा के बारे में यहां पढ़ें

Daily Samvad
6 Min Read

श्रीनगर। Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 1 जुलाई यानि शनिवार से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी, जो कि कुल 62 दिनों तक चलेगी। 30 जून यानि आज शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर से बाबा अमरनाथ धाम के लिए पहले जत्था रवाना हुआ। भोले बाबा के भक्त अलग-अलग जगहों से जम्मू पहुंचने लगे हैं।

बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए देश भर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु जम्मू पहुंचने लगे हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य होता है, लेकिन कई बार श्रद्धालु पहले पंजीकरण नहीं करवा पाते हैं। इसके लिए जम्मू शहर में तत्काल पंजीकरण की विशेष व्यवस्था की गई है। जम्मू पहुंचे श्रद्धालु पंजीकरण कराकर टोकन लेने के लिए गुरुवार सुबह से ही लंबी कतारों में लग चुके हैं।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

भक्तों के बीच बाबा अमरनाथ के लिए उत्साह अलग ही नजर आ रहा है। विभिन्न जगहों से आए भक्तों से शहर बम बम भोले के जयकारों से गूंजने लगा है। 62 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरेश्वर धाम की यात्रा के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयारी कर चुकी है। यात्रा में पहली बार ITBP की तैनाती की गई है।

पिछले साल यात्रा 44 दिनों तक चली थी और उसमें भी 20 दिन मौसम खराब चला था। जिसके चलते यात्रा काफी प्रभावित हुई थी। इस बार आईटीबीपी और सीमा सुरक्षा बल शिविरों की निगरानी करने वाले हैं। इसके पहले सुरक्षा का ध्यान CRPF द्वारा रखा जाता था। CRPF इस बार भी गुफा के नीचे तैनात रहेंगे।

इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रात को भी जारी रहेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से तीर्थ स्थल आधार शिविर तक के मार्ग पर सुचारू व्यवस्था करने पर जोर दिया और श्रीनगर और जम्मू से रात में हवाई सेवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You

भक्तों को किसी तरह की कोई स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी न हो इसको देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त भंडार और उनकी रिफिलिंग सुनिश्चित करने को लेकर डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

भारतीय रेलवे ने अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए दो और विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का एलान किया है। इससे पहले रेलवे ने अमरनाथ यात्रा के लिए पांच अतिरिक्त खास रेलगाड़ियों को चलाया था। रेल प्रवक्ता के अनुसार अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रदेश जम्मू कश्मीर में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच दो समर स्पेशल रेलगाड़ी को चलाने का फैसला लिया है।

रेलगाड़ी संख्या 04087 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली गति शक्ति समर स्पेशल एक्सप्रेस कुल दो फेरे लगाएगी। गति शक्ति समर स्पेशल रेलगाड़ी 02 जुलाई को नई दिल्ली से रात 11:15 बजे चल कर अगले दिन सुबह 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

अमरनाथ यात्रा के नए नियम

  • पवित्र गुफा के पास रात को नहीं ठहर सकेंगे श्रद्धालु
  • यात्रा मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित हिस्से में श्रद्धालुओं के लिए हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य
  • इस वर्ष अब तक 3.04 लाख श्रद्धालु करवा चुके पंजीकरण, पिछले वर्ष से यह 10 प्रतिशत अधिक
  • कठुआ से पवित्र गुफा तक विभिन्न शिविरों में एक साथ 70 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
  • यात्रा मार्ग को कई जगहों से किया गया है चौड़ा और कई हिस्सों में लगाई गई है रेलिंग

यात्रा के दौरान ये फूड मिलेंगे

अमरनाथ में तीर्थयात्रियों को सांबर, इडली, उत्तपम, पोहा, सब्जी वाला सैंडविच (क्रीम, मक्खन और पनीर के बिना), ब्रेड जैम, कश्मीरी नान अनाज, दालें, हरी सब्जियां, टमाटर, साग, न्यूट्रेला सोया चंक्स, प्लेन दाल, सलाद, मक्की की रोटी, तंदूरी रोटी, ब्रेड, कुलचा, डबल रोटी, रस, चॉकलेट, बिस्कुट, रोस्टेड चना, गुड़, फल सादा चावल, जीरा चावल, खिचड़ी और न्यूट्रेला चावल, रोटी (फुलका), दाल रोटी, मिस्सी रोटी आदि परोसे जाएंगे।

इन फूड पर रहेगा बैन

यात्रा के दौरान मांसाहारी भोजन पूरी तरह से बैन होगा। शराब या किसी तरह के मादक पदार्थ- जैसे तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। तले हुए भोजन जैसे पूड़ी, डोसा, भटूरा, पापड़ या फ्राइड रोटी और मक्खन पर प्रतिबंद लगा दिया गया है।

यात्रा में चाऊमीन व अन्य तरह के फ्राइड और फास्ट फूड आदि का जायका आप यहां नहीं ले पाएंगे लोग। प फ्राइड, हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू खोया बर्फी, रसगुल्ला जैसे खाने के आइटम ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें

CM Bhagwant Mann ने Sukhbir Badal की खोल दी पोल | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
USA News: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, 19 लोग घायल, कईयों की हालत गंभीर Weather Update: पंजाब में 3 दिन का अलर्ट जारी, कई जगहों पर आंधी-पानी और बिजली गिरेगी Daily Horoscope: विदेश जाने की इच्छा हो सकती है पूरी, नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज कई तरह के बन रहे हैं शुभ और अशुभ योग, जाने पूरा पंचांग USA Bomb Blast: अमेरिका में आतंकी हमला, ब्लास्ट में अब तक एक की मौत, कई घायल Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद... Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य...