डेली संवाद, चंडीगढ़। Netflix Password Sharing Stopped: अगर हमें कोई चीज मुफ्त में मिल जाए तो उसकी खुशी ही कुछ और होती है। अब आप अपना नेटफ्लिक्स नेटवर्क कभी भी अपने दोस्तों के साथ साझा नहीं कर सकते। दरअसल, भारत में कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम खत्म कर दिया है और आज यूजर्स को एक ईमेल भेजा जा रहा है।
ईमेल में कंपनी प्रत्येक व्यक्ति को बता रही है कि उनके खाते और घर की जानकारी तक पहुंच बनाई जा रही है। यदि आपके घर के बाहर का कोई व्यक्ति आपके खाते का उपयोग कर रहा है, तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल को एक नए खाते में स्थानांतरित करना होगा, और अपना पासवर्ड बदलना होगा।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से ये कदम अचानक उठाया गया है। हालांकि, काफी समय से कंपनी पासवर्ड शेयरिंग खत्म करने की बात चल रही थी। नेटफ्लिक्स ने पहले ही कई देशों में पासवर्ड शेयरिंग को खत्म कर दिया है। इससे कंपनी का यूजर बेस भी बड़ा है। नेटफ्लिक्स ने एक ब्लॉग पोस्ट साझा किया है जिसमें कंपनी ने लिखा है कि कंपनी यह ईमेल उन सदस्यों को भेजेगी जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स अकाउंट साझा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
एक नेटफ्लिक्स अकाउंट का उपयोग केवल एक परिवार ही कर सकता है। कंपनी ने आगे लिखा कि हमारा मानना है कि हमारे सदस्यों के पास मनोरंजन के कई विकल्प हैं। यही कारण है कि कंपनी विभिन्न प्रकार की नई फिल्मों और टीवी शो में भारी निवेश करना जारी रखती है। आपकी रुचि, मनोदशा या भाषा जो भी हो, और आप जिसके साथ भी देख रहे हों, नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ संतोषजनक होता है।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






