डेली संवाद, नई दिल्ली। Gas Leak: दिल्ली के नारायना में एक सरकारी स्कूल में कथित गैस लीक की घटना के बाद 28 स्टूडेंट्स बीमार पड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दो स्टूडेंट्स की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी। वहीं एमसीडी ने गैस लीक का आरोप रेलवे पर लगाया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने दावा किया कि स्कूल के पास से गुजर रही ट्रेन से गैस लीक हुई, जिससे स्टूडेंट्स बीमार पड़ गए। रेलवे ने इससे इनकार किया और दावा किया कि घटना के समय स्कूल के पास से ऐसी कोई ट्रेन नहीं गुजरी। स्टूडेंट्स से मिलने अस्पताल पहुंचे बीजेपी के एक नेता ने एमसीडी से जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि गैस लीक पास के ही रेलवे ट्रैक पर हुआ। रेलवे ने इसका खंडन किया है। एक बयान जारी कर रेलवे ने कहा कि किसी भी स्टेशन से गैस लीक की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। रेलवे ने यह भी साफ किया कि वैगन में जहरीली गैस का ट्रांसपोर्टेशन नहीं किया जाता है। खासतौर पर जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो।