डेली संवाद, जालंधर। Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन को लेकर लोगों में भ्रम न हो, इसके लिए हम आपको बता दें कि इस बार भी दो दिन रक्षा बंधन के संयोग है। पहला 30 अगस्त तो दूसरा 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। हालांकि ज्यादातर इलाके में रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है। रक्षाबंधन पर्व के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। साथ ही भाई जीवन भर अपने बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
बता दें कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने वाला है, जिस वजह से रक्षाबंधन पर्व 2 दिन यानी 30 और 31 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इसके साथ इस दौरान कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा विराजमान होंगे। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और सुकर्मा योग का भी निर्माण होगा। ऐसे में रक्षाबंधन पर्व के दिन कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। आइए जानते हैं, किन-किन राशियों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार रहने वाला है फलदाई?
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन सुकर्मा योग 30 अगस्त रात्रि 09 बजकर 33 मिनट से 31 अगस्त शाम 05 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। वहीं इस दिन शुभ मुहूर्त में गिना जाने वाला शतभिषा नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है जो 30 अगस्त रात्रि 08 बजकर 47 मिनट से 31 अगस्त शाम 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इसके साथ राखी बांधने के लिए बहनों को भद्रा काल के समाप्त होने का इंतजार करना होगा।