डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp: वॉट्सऐप दुनिया भर के लाखों यूजर्स को मैसेजिंग के एक नए स्तर तक ले जाता है। जहां कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के नए अपडेट देता रहता है। इसी सिलसिले क जारी रखते हुए कंपनी ने कम्युनिटी में कुछ नए फीचर्स को जोड़ने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
ये फीचर बेहतर नेविगेशन देने के लिए कम्युनिटी ग्रुप चैट में जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके लिए एक नया आइकन जोड़ने का भी विचार किया है। आइये इसके बार में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- WABetaInfo की नई रिपोर्ट में पता चला है कि मेटा का मैसेजिंग ऐप यानी वॉट्सऐप अपने कम्युनिटी ग्रुप चैट के लिए एक नया आइकन पेश कर रहा है।
- फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और इसे नए अपडेट वर्जन 2.23.9.17 के साथ पेश किया गया है।
- इस फीचर की मदद से यूजर्स को आसान नेविगेशन और चैट टैब में कम्युनिटी को मैनेज करने की सुविधा मिलती है। इससे यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।
- इस नए रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद, बीटा टेस्टर्स कम्युनिटी की पहचान के लिए एक नया आइकन भी दिख रहा है। यह आइकोन बताने है कि यह एक कम्युनिटी है, जिसमें कुछ ग्रुप चैट्स होते हैं।
कैसे करता है काम
रिपोर्ट में पेश किए गए स्क्रीनशॉर्ट से पता चला है कि यूजर कम्युनिटीज में से किसी एक कम्युनिटी के आइकन की तुलना करके यह पता लगा सकते हैं कि क्या आपके वॉट्सऐप अकाउंट को यह सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, कई और यूजर कम्युनिटी ग्रुप चैट में बेहतर नेविगेशन के साथ काम कर सकेंगे, जो नए समुदाय आइकन पाने के लिए एक जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
हाल ही में वॉट्सऐप ने चैनल फीचर को पेश किया था, जो बिल्कुल इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट फीचर की तरह काम करता है। इस फीचर को कंपनी ने दुनिया भर में रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..









