ICC Chairman Jay Shah: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानें उनके नए प्लान

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Government
Jalandhar AD
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ICC Chairman Jay Shah: जय शाह को International Cricket Council (ICC) का नया अध्यक्ष निर्विरोध (Chairman unopposed) चुना गया है। वह 1 दिसंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। शाह, जो Board of Control for Cricket in India (BCCI) के सचिव हैं, ने यह पद ऐसे समय में संभाला है जब उनके खिलाफ कोई नामांकन नहीं आया था।

यह भी पढ़ें: Canada Post-Graduation Work Permit: कनाडा में पढ़ाई के बाद नौकरी पाने के लिए जरूरी बदलाव, जानें कैसे करें आवेदन

ICC Chairman Jay Shah

35 वर्षीय शाह ICC के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। उनके पास तीन वर्षों के लिए पद की जिम्मेदारी होगी, जिसे वे तीन और वर्षों के लिए बढ़ा भी सकते हैं। उनके चुनाव के साथ ही, उन्हें BCCI के सचिव के पद को छोड़ना होगा, जिस पर वह 2019 से वर्किंग हैं।

ICC के अनुसार, शाह के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। इस प्रक्रिया के तहत, 16 मौजूदा निदेशकों ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया था। उम्मीदवार को खुद नामांकन पत्र दाखिल करने की जरूरत नहीं होती है।

ICC Chairman Jay Shah: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानें उनके नए प्लान
ICC Chairman Jay Shah

शाह के सामने तत्काल कई खास जिम्मेदारियाँ होंगी। इनमें एक नई स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति करना शामिल है, जो हाल ही में इंद्रा नूयी के पद छोड़ने के बाद खाली है। इसके अलावा, उन्हें Disney+ के साथ $3 billion के प्रसारण समझौते पर फिर बातचीत करने की मांग का सामना करना होगा। सबसे खास बात यह है कि उन्हें BCCI में सचिव के पद के लिए बेहतर उम्मीदवार खोजने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी।

जय शाह ने कहा, “मैं ICC का अध्यक्ष बनने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं ICC की टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर क्रिकेट को ग्लोबल स्तर पर और भी बढ़ाने का संकल्प करता हूँ। हम एक ऐसे खास मोड़ पर खड़े हैं, जहां अलग अलग मॉडल्स का संतुलन बनाना, एडवांस्ड तकनीकों को अपनाना और हमारे खास इवेंट्स को नए ग्लोबल बाजारों में पेश करना जरूरी है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से भी ज्यादा पॉपुलर बनाना है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम सीखे गए पाठों पर आधारित होंगे, लेकिन हमें नवीन विचार और नवाचार को भी अपनाना होगा ताकि क्रिकेट की दुनिया भर में पॉपुलैरिटी बढ़ सके। Los Angeles 2028 Olympics में हमारे खेल की शामिल होना क्रिकेट के विकास के लिए एक खास अवसर है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अलग तरीके से आगे बढ़ाएगा।”

ICC ने कहा, “शाह का चुनाव ICC के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, क्योंकि Extension of council sports और ग्लोबल मंच पर इसके विकास को जारी रखने की कोशिश कर रही है।”



















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *