डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर (Jalandhar) के बस अड्डे के पास स्थित AGI बिल्डिंग से सामने आ रही है। खबर है कि एजीआई बिल्डिंग (AGI Building) की चौथी मंजिल से OM Visa का एक कर्मचारी कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक युवक के परिवार वालों ने ओम वीजा के प्रबंधकों पर बेटे को मारने का आरोप लगाया है। अस्पताल में परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक युवक ट्रैवल एजेंसी ओम वीजा (OM Visa) के ऑफिस में काम करता था। मृतक युवक की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।
परिवार वालों ने ओम वीजा पर लगाए आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इसी के साथ ही पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है जिसमे युवक निचे गिरता हुआ नजर आ रहा है।
गौरव वर्मा की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने ओम वीजा पर गंभीर लगाए हैं। परिवार वालों का आरोप है कि उनके लड़के को मारापीटा गया। ओम वीजा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बेटे को मार दिया गया। इस दौरान पिम्स अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।
मृतक लड़के के परिवार वालों का आरोप
मौके पर पहुंचे शीतल अंगुराल
मौके पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया।
पुलिस चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है। उधर, अभी तक OM Visa की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।