Jalandhar News: जालंधर की मशहूर बैकरी को नगर निगम ने किया सील, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने किशनपुरा (Kishanpura) में स्थित दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) को सील कर दिया। दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) के मालिक को इससे पहले नोटिस जारी किया गया था। दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) अवैध रूप से बनाई गई है, जिसकी शिकायतें नगर निगम के पास लगातार आ रही थीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जानकारी के मुताबिक दुग्गल बैकरी की शिकायत स्टेट विजीलैंस से की गई थी। इसकी जांच करने के बाद स्टेट विजीलैंस ने इस अवैध करार देते हुए स्थानीय निकाय विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी को रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट पर कार्ऱवाई के लिए चीफ विजीलैंस अफसर को कहा गया था।

स्टेट विजीलैंस की रिपोर्ट पर कार्ऱवाई

स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस अफसर ने कार्रवाई के लिए नगर निगम के कमिश्नर को चिट्ठी भेजी थी। इसके बाद कमिश्नर इस इमारत पर कार्रवाई के लिए बिल्डिंग ब्रांच की ड्यूटी लगाई थी।

नगर निगम की टीम ने किशनपुरा की मशहूर दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) पर कार्रवाई की है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने ये कार्रवाई की है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि दुग्गल बैकरी के मालिक को पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया।

punjab-vigilance Bureau
punjab-vigilance Bureau

इमारत अवैध रूप से बनी थी

नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश के बाद सुखदेव वशिष्ठ ने दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) को सील कर दिया। उन्होंने कहा कि उक्त बैकरी की इमारत अवैध रूप से बनी थी। इसका न तो नक्शा पास था और न ही इन्होंने कोई सीएलयू करवाई गई। स्टेट विजीलैंस की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है।

बस्ती गुंजा की दुकानों पर चल सकती है डिच

जालंधर वेस्ट हलके के बस्ती गुजां में श्री पंचवटी मंदिर के पास अवैध रूप से बनाई गई 10 दुकानों पर बड़ी कार्ऱवाई हो सकती है। डेली संवाद पर लगातार खबड़ें प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के कमिश्नर के पास इन दुकानों पर कार्रवाई करने वाली फाइल पहुंच गई है।

बस्ती गुंजा में अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानें

श्री पंचवटी मंदिर के सामने एक बिल्डर्स ने अवैध रूप से 10 दुकानें बनाई है। इसके अलावा इसके पीछे कई कोठियां बनाई गई है। इस पर कार्ऱवाई के लिए इंस्पैक्टर और एटीपी ने एमटीपी को रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट को कमिश्नर के पास भेजा गया है। जिससे इन दुकानों पर कभी भी कार्ऱवाई हो सकती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Indo-Pak Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर में 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; 5 भारतीय जवान शहीद, सेना ... Indo-Pak Border War: बार्डर एरिया में ब्लैकआउट के बीच आसमान में फिर दिखे ड्रोन, पुलिस ने गाड़ियों के... Holiday News: पंजाब के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, स्कूल रहेंगे बंद, जाने वजह Punjab News: सतगुरु कबीर साहिब ने समूची मानवता को सांझीवालता का संदेश दिया - मोहिंदर भगत Jalandhar News: सीमा पर तनाव के बीच जालंधर मॉडल टाउन दुकानदार एसोसिएशन ने पंजाब की शांति और समृद्धि ... Punjab News: पंजाब में पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब के पानी की चोरी करने के भाजपा के घटिया मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे Punjab News: पंजाब भर में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते... Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखायों ने मनाया मातृ दिवस