डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां (Kulant Singh Sandhawa) की विशेष पहल के तहत राज्य के स्कूलों के विद्यार्थियों को पंजाब विधानसभा (Punjab Vidhan Sabha) की कार्यवाही देखने और विधानसभा में हो रहे विधानक कार्यों का साक्षी बनने का अवसर मिला है। इस पहल से पंजाब विधानसभा राज्य के स्कूली विद्यार्थियों के लिए एजुकेशनल हब (Education Hub) बन गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पंजाब की 16वीं विधानसभा के सातवें सत्र के आज अंतिम दिन पंजाब के 11 स्कूलों के 290 विद्यार्थियों और 24 शिक्षकों ने सदन की विधानक कार्यवाहियों को देखा। विद्यार्थियों ने जहां दर्शक के रूप में राज्य की विधानक प्रणाली को जाना और देखा, वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के राजनीतिक नेताओं का कामकाज प्रत्यक्ष रूप से देखा।
विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात की
इस मौके पर स.संधवां ने इन विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात भी की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी, कल के सफल नेता बनेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करके, अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करके, समाज और राज्य की भलाई के लिए उल्लेखनीय योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि इससे जहां वे सफल व्यक्ति बन जाएंगे, वहीं अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करेंगे।
स.संधवां ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के स्कूली विद्यार्थियों को भविष्य में भी पंजाब विधानसभा की कार्यवाही देखने के अवसर मिलते रहेंगे।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी
उल्लेखनीय है कि इस मौके पर संत करम सिंह अकादमी रूपनगर, श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल होशियारपुर, जिला फरीदकोट के डॉ. चंदा सिंह मरवाह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटकपूरा, सरकारी हाई स्कूल ढिल्लवां कलां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैतो, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैतो।
इनके अलावा सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजाखाना, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंजगराई कलां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगाड़ी, डॉ. हरि सिंह सेवक स्कूल ऑफ एमिनेंस कोटकपूरा और बलबीर स्कूल ऑफ एमिनेंस फरीदकोट आदि के विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी।