Google: टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल अपने कर्मचारियों की करने जा रही छंटनी, इन टीमों पर पड़ेगा ज्यादा असर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Google: टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी अलग-अलग टीम में काम करने वाले 100 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने जा रही है।

फिटबिट के सह-संस्थापक भी छोड़ रहे हैं कंपनी

न्यूज एजेंसी, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने असिस्टेंट, हार्डवेयर, AR टीमों पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। इस बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने बुधवार को कहा कि अलग-अलग टीम में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Google ने जानकारी देते हुए कहा है कि छंटनी की इस प्रक्रिया में फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क और एरिक फ्रीडमैन भी कंपनी को छोड़ रहे हैं।

क्यों हो रही कर्मचारियों की छंटनी

दरअसल, गूगल में कर्मचारियों की यह छंटनी लागत में कटौती की वजह से की जा रही है। Google ने कहा कि कंपनी वॉइस असिस्टेंट में सैकड़ों लोगों की छंटनी करेगी। इसके साथ ही कंपनी के हार्डवेयर टीम पदों की भूमिकाओं को भी खत्म किया जा रहा है। इस छंटनी का सबसे ज्यादा प्रभाव पिक्सल (Pixel), नेस्ट (Nest) , फिटबिट (Fitbit) और एआर (augmented reality) टीम पर पड़ेगा।

गूगल ने साल 2021 में खरीदा थी फिटबिट कंपनी

दरअसल, गूगल ने हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग कंपनी फिटबिट को 2.1 बिलियन डॉलर में साल 2021 में खरीदा था। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने पिक्सल वॉच के नए वर्जन को रोलआउट करना जारी रखा। इस प्रोडक्ट को एपल वॉच और फिटबिट के कुछ डिवाइस का बेहतर कॉम्टीटर माना जाता है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

मालूम हो कि, बीते साल जनवरी में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्टाबेट ने ग्लोबली 12000 पदों पर छंटनी की योजना बताई थी। वहीं, बीते साल सितंबर तक विश्व भर से अल्टाबेट में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 182,381 थी।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *