Jalandhar News: पैट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर पंजाब सरकार ने आम लोगों के साथ किया धोखा- बलविंदर कुमार

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में पैट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि (Petrol-Diesel Price Hike) के बीच बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार (Balvinder Kumar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने से लोगों की हालत खराब होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पेट्रोल-डीजल के दाम पहले से ही काफी ऊंचे हैं। अब राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इन कीमतों में और बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल-डीजल महंगा होने से लोगों की जेब पर इसका अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और उनका घरेलू बजट बिगड़ जाएगा।

Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel Price

बलविंदर कुमार ने कहा कि कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसे रोकने के लिए न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार कोई विशेष कदम उठा रही है। महंगाई का असर आम लोगों खासकर मजदूर वर्ग पर पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के साथ-साथ गरीबी भी बढ़ती जा रही है और लोगों के लिए अपने भोजन का प्रबंध करना भी मुश्किल होता जा रहा है।

सरकार की ओर से नहीं किए गए कोई खास प्रयास

उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए, लेकिन महंगाई पर काबू पाने और आम इस्तेमाल की जरूरी वस्तुओं को लोगों की पहुंच में लाने के लिए सरकार की ओर से कोई खास प्रयास नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई पर काबू पाया जाए और जरूरी चीजों को लोगों की पहुंच तक पहुंचाया जाए और उन्हें अच्छी जिंदगी दी जाए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में 7वां पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश भर के बस अड्डों पर चलायी गई तलाशी मुहिम Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का उ... Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात, की ये अपील Punjab News: पंजाब सरकार ने स्कूलों की नुहार बदली: जय कृष्ण सिंह रौड़ी Punjab News: RTA दफ्तरों, ड्राइविंग टेस्ट सेंटर्स पर विजिलेंस ब्यूरो की अचानक छापेमारी; 24 व्यक्ति ग... Sikhya Kranti: हरजोत बैंस द्वारा 3 सरकारी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन Jalandhar News: जालंधर के 35 सरकारी स्कूलों में 2.32 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचे को बढावा Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई -धालीवाल Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर संधवां ने विभिन्न स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन