डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश (Rain) हो रही है। मानसून (Monsoon) का आखिरी महीना चल रहा है और मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (12 सितंबर) को 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल (Bhopal) में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी (Holiday in School) कर दी गई है। दतिया में राजगढ़ किले की बाहरी दीवार ढहने से 9 लोग दब गए हैं। दो का शव निकाल लिया गया। रेस्क्यू जारी है।
7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। अजमेर और धौलपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बुधवार को धौलपुर, झालावाड़ समेत कई जिलों में 6 इंच तक बरसात हुई।
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और सहारनपुर में रेड अलर्ट तो 10 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन कुमार ने NDRF और SDRF को तैयार रहने को कहा है।
किन्नौर में लैंडस्लाइड की आशंका
हिमाचल प्रदेश में फ्रैश वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 48 घंटे के दौरान 8 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। खासकर सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर और किन्नौर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का हो सकती है। सिरमौर और किन्नौर में लैंडस्लाइड की आशंका है।