डेली संवाद, बठिंडा। Punjab Vigilance: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बठिंडा में कार्रवाई की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब विजिलेंस ने बठिंडा में कार्रवाई करते हुए 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों माल पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी माल पटवारी का नाम बलजीत सिंह बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज में राजस्व अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व पटवारी के खिलाफ यह मामला बठिंडा जिले के गांव निवासी इकबाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि पटवारी ने उसकी पैतृक भूमि का ‘विरासत इंतकाल’ दर्ज करने के बदले में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, लेकिन सौदा 6,000 रुपये में तय हुआ।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
पटवारी 2 हजार रुपए ले चुका है और 4 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार






