Punjab News: NRI के कोठी में चोरी, चोर घर में लगे AC, पंखे, CCTV कैमरा, टूटियां सब ले गए

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब में जालंधर के पंजाबी बाग में स्थित एक एनआरआई के मेंशन (कोठी) में चोरी हो गई। चोर घर के अंदर से 24 घंटे से ज्यादा रहे। आरोपियों ने घर में पड़ी महंगी शराब पी और चखना भी खाया।

यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील

फिर इतमीनान से वारदात को अंजाम दिया। घर के अंदर पड़ा सारा सामान आरोपी अपने साथ ले गए। कोठी में लगी सारी फिटिंग तक आरोपियों द्वारा उखाड़ दी गई। घटना में पीड़ितों का 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना थाना मकसूदा की पुलिस को दी गई है।

पड़ोसी ने चोरी के बारे में सूचना दी

मंगलवार को पंजाबी बाग के रहने वाले हरजीत सिंह ने बताया कि जिस कोठी में चोरी हुई है, वह उनके रिश्तेदारों की है। जोकि कनाडा और न्यूजिलैंड रहते हैं। सारी कोठी की देखरेख वह खुद ही करते हैं।

कोठी को ताला लगा हुआ था। हर हफ्ते में एक दिन वह कोठी चेक करने के लिए आते थे। बीते दिन उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और बरामदे में सामान भी बिखरा हुआ है।

कोठी में लगी वायरिंग तक उखाड़ ले गए चोर

हरजीत सिंह ने बताया कि वह जब कोठी में पहुंचे तो घर के अंदर लगी सारी वायरिंग, घर में लगे एसी, पंखे, सीसीटीवी कैमेरा और उसकी वायरिंग, बाथरूम में लगी महंगी टूटियां, घर में पड़े बच्चों के महंगे कपड़े, किचन में पड़ा सारा सामान, शराब की महंगी बोतलें व कोठी में बनाए गए मिनी बार का सारा सामान और अन्य चीजें आरोपी अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

वहीं, घर के अंदर गहने व अन्य सामान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हरजीत ने बताया कि आरोपियों ने घर के अंदर शराब भी पी थी। जिसकी खाली बोतलें भी बरामद हुई है।

जया किशोरी धीरेन्द्र शास्त्री से नहीं इनसे करती हैं प्यार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *