डेली संवाद, लुधियाना। Raid In Spa Center: पंजाब के जिला लुधियाना में स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वहां रेड कर 3 विदेश लड़कियां और कुछ लड़कों को काबू किया है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बीआरएस नगर स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है इसके साथ ही विदेशी लड़कियों को बुलाकर होटलों में भी सप्लाई किया जाता है।
पुलिस ने जब अलग-अलग जगहों पर रेड की तो कुछ 3 लड़कियों और कुछ लड़कों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। साथ ही पुलिस ने 6 होटल के मालिक अनमोल कक्कड़, अकाश कपूर, वंश, नवजिंदर. हिमांशु और संदीप को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इन विदेशी लड़कियों के फर्जी डाक्यूमेंट्स बनाए जाते थे। स्पा सेंटर का मैनेजर ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग करते है स्पा सेंटर के काउंटर पर मैनेजर एंट्री के 1500 हजार रुपए लेता है। इसके बाद मैनेजर दलाल बनकर ग्राहकों को एक्स्ट्रा सर्विस की पेशकश करता था।
जालंधर पुलिस ने कर डाला बड़ा कांड, लोग गुस्से में, देखें






