Sidhu Moosewala: मूसेवाला के fans के लिए खुशखबरी! Sunny Malton के साथ नया गाना instagram पर पोस्ट

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही दिवंगत गायक का नया गाना रिलीज होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मालामाल, पति धमेंद्र हैं कर्जदार!

इस संबंध में सिद्धू के पुराने साथी सनी माल्टन ने जानकारी साझा की है। बता दें कि सनी माल्टन (Sunny Malton) और बिग बर्ड सिद्धू मूसेवाला के साथ कई गानों में काम कर चुके हैं।

Sunny Malton का इंस्टाग्राम पोस्ट

दरअसल सनी माल्टन का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसने इस पोस्ट में एक रील साझा की है जिसमें ब्रैम्पटन और मानसा में तूफान आने का इशारा करते हुए दोनों जगहों का तापमान दर्शाया है।

इस पर लिखा है ‘Scary Hours Alert, Nowhere is safe!’ इसके साथ ही सनी माल्टन ने लिखा है कि ‘अगर आप मेरे भाई सिद्धू मूसेवाला के साथ नए गाने के लिए तैयार हो तो इस पोस्ट पर 1 लाख कमेंट करो, पोस्ट पर 1 लाख कमेंट पूरे होते ही इसका पोस्टर रिलीज कर दिया जाएगा।

सिद्धू के साथ सनी माल्टन के हिट गाने

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला और सनी माल्टन कई गानों में एक साथ काम कर चुके हैं। इसमें ‘लेवल्स’, ‘नेवर फोल्ड’, ‘जस्ट लिसन’ जैसे कई हिट गाने शामिल हैं। इस गानों को लोगों द्वारा काफी प्यार दिया गया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा में PR पाना हुआ मुश्किल, प्रवासियों को बड़ा झटका

आपको बता दें की शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें पेशेवर तौर पर सिद्धू मूसवाला के नाम से जाना जाता है, की मृत्यु 29 May 2022 को मनसा के गांव में दो कारों में आए छह शूटरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। उनका जन्म 11 June 1993 मूसा जिले में हुआ था। सिद्धू के मौत के 2 साल बाद उनकी माँ चरण कौर ने IVF की मदद से एक बेटे को जन्म दिया है और उसका भी नाम शुभदीप सिंह सिद्धू ही रखा है।

BJP महिला मोर्चा की प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, इस्तीफा दिया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *