Lok Sabha Election: पंजाब में 243.95 करोड़ की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती वस्तुए ज़ब्त

Daily Samvad
4 Min Read
Sibin C

डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Election: लोक सभा मतदान-2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजऱ 16 मार्च से पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू है और इस दौरान अलग-अलग सुरक्षा और अन्य एजेंसियों की तरफ से पंजाब में कुल 243.95 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, ड्रग और अन्य कीमती समान ज़ब्त किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पंजाब में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके के साथ मतदान करवाने के लिए सख़्त सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं और 16 मार्च से 17 अप्रैल 2024 तक सबसे ज़्यादा 158.76 करोड़ रुपए की नकदी, शराब/ नशीले पदार्थ और अन्य वस्तुएँ पंजाब पुलिस द्वारा ज़ब्त की गई हैं।

पंजाब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

सिबिन सी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 17 अप्रैल तक पंजाब पुलिस ने 2.49 करोड़ रुपए की नकदी, 7.06 करोड़ रुपए की शराब, 148.21 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 25.6 लाख रुपए की कीमती वस्तुएँ और 74.2 लाख रुपए की कीमत वाली अन्य वस्तुएँ ज़ब्त की हैं।

इसी तरह राज्य के आबकारी विभाग ने 6.77 करोड़ रुपए की शराब और 2 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और बी. एस. एफ ने 19.66 करोड़ रुपए के ड्रग्गज़ और नशीले पदार्थ, 40 लाख रुपए की कीमती वस्तुएँ और 36 लाख रुपए की नकदी ज़ब्त की है।

45.92 करोड़ रुपए के ड्रग्स

इसके इलावा 45.92 करोड़ रुपए के ड्रग्गज़ और नशीले पदार्थ, 3.15 करोड़ रुपए की नकदी, 8.84 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएँ और 6 लाख रुपए की कीमत वाली अन्य वस्तुओं को अलग-अलग एजेंसी की तरफ से ज़ब्त किया गया है। इस तरह एक महीने के दौरान यह सारी जब्ती 243.95 करोड़ रुपए बनती है।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये आंकड़ों से अनुसार जब्ती के मामले में पंजाब देश भर में पाँचवे स्थान पर रहा। इन आंकड़ों के अनुसार 1 मार्च, 2024 से 15 अप्रैल, 2024 तक पंजाब में 311 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है।

117 विधान सभा हलकों में फ्लाइंग स्क्वाड टीम

सिबिन सी ने कहा कि ड्रग, शराब, नकदी और अन्य समान की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय नाकों पर 48 हाईटैक सीसीटीवी कैमरों के साथ 24 घंटे नजऱ रखी जा रही है और राज्य के सभी 117 विधान सभा हलकों में फ्लाइंग स्क्वाड टीमों द्वारा हाईटैक सीसीटीवी कैमरों से लैस 351 गाडिय़ों ( हरेक विधान सभा हलके लिए 3 गाडिय़ों) के द्वारा हर समय पर निगरानी की जा रही है और इसकी लाइव फिड सीधी जि़ला और स्टेट मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप

सिबिन सी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए राज्य के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख़्ती के साथ लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके इलावा अंतरराज्यीय तालमेल को और मज़बूत करने के साथ-साथ सरहदी जिलों में बी. एस. एफ और अन्य सम्बन्धित एजेंसियों की तरफ से भी चौकसी बढ़ा दी गई है जिससे सरहद पार से आते हथियारों और नशीले पदार्थों पर रोक लगायी जा सके।

ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

CM ने कंजक पूजा कर बच्चियों के धोए पैर, मांगा आशीर्वाद















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *