डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आए दिन हो रहे अवैध निर्माण के मामले सामने आते रहते है। ऐसे ही एक मामले जालंधर के शहीद उधम सिंह नगर से सामने आ रहा है यहां हो रहे अवैध निर्माण को लेकर डीसी को शिकायत सौंपी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
शिकायत में लिखा गया है कि दविंदर कौर पत्नी स्व. हरिंदर सिंह निवासी मकान नंबर 449/10, टैगोर नगर, जालंधर बूथ नंबर 6 और 17 एसयूएस नगर मार्केट, नजदीक ओल्ड लाल रतन सिनेमा का मालिक है जो बिल्डिंग विभाग को धोखा देने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
बिना अनुमति के बिना दिन-रात काम किया जा रहा है जबकि नगर निगम द्वारा इसकी मंजूरी नहीं दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध रूप से 8’3″ x 24′ माप के आगे और पीछे से दो अलग-अलग बूथ साइटों का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश
जबकि जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अनुसार पहली मंजिल पर बूथ साइट का निर्माण नहीं किया जा सकता है और आम रास्ते के लिए बरामदा भी खाली रखा जाना है। लेकिन बूथ नंबर 6 और 17 पर बरामदे की कोई जगह न छोड़कर रास्ते को कवर कर दिया गया है, जो नियमों के विपरीत है और फर्स्ट फ्लोर का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
बूथ नंबर 6 और 17 के कथित मालिक ने सब रजिस्ट्रार-1, जालंधर से यह विवरण भी छिपाया कि उपरोक्त साइट की पहली मंजिल का निर्माण नहीं किया गया है और इसकी राजस्व राशि जमा करने के लिए गणना नहीं की गई है। जिससे सरकार के खजाने को नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही इस अवैध बूथ के निर्माण से आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो जाएगा।
CM ने कंजक पूजा कर बच्चियों के धोए पैर, मांगा आशीर्वाद






