डेली संवाद, चंडीगढ़। New Sim Rules: अगर आप नया सिम कार्ड (Sim Card) लेने या अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ चीजें हैं जो आपको जाननी चाहिए। क्योंकि इससे आपको बहुत मदद मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि नए नियमों से सिम कार्ड लेना आसान और सुरक्षित दोनों हो गया है। दरअसल, सरकार द्वारा सिम कार्ड नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब आपको सिम कार्ड लेने के लिए कंपनी के स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है।
e-KYC हुआ अनिवार्य
सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। यानी आपको किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सबसे आसान तरीका भी माना जाता है। ट्राई समेत सभी एजेंसियों का मानना है कि इससे फर्जी सिम कार्ड पर रोक लगेगी।
ऑनलाइन प्रक्रिया
यदि कोई उपयोगकर्ता है जो स्टोर पर नहीं जाना चाहता है, तो वह मोबाइल कंपनियों के ऑनलाइन पोर्टल का भी उपयोग कर सकता है। वह ऑनलाइन पोर्टल की मदद से नया सिम प्राप्त कर सकता है। यहां उसे आधार नंबर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी करनी होगी।