Radhika Merchant: अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग क्रूज तस्वीरें इंटरनेट पर मचा रही हैं धूम!

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Radhika Merchant: अंबानी परिवार (Ambani Family) की लेडीज के फैशन स्टाइल से तो हर कोई वाकिफ है। वह अपने आउटफिट से लेकर गहने तक हर चीज का बखूबी ध्यान रखती हैं और हर बार वह पब्लिक की अटेंशन भी बटोर लेती हैं।

यह भी पढ़ें: NEET में 67 टॉपर! कैसे हुआ? पेपर लीक का सच क्या है? पूरी कहानी पढ़े

वैसे तो इस परिवार की काेई भी महिला किसी से कम नहीं है पर नीता अंबानी (Neeta Ambani) की होने वाली छोटी बहू एक बार सबसे आगे निकल गई। राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) कभी भी अपने स्टाइल के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करती यह उनकी दूसरी प्री-वेडिंग (Second Pre- Wedding) में देखने को मिला।

अगले महीने शादी में बंधने जा रहे

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका (Radhika) अगले महीने शादी में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में यह कपल हर पल को खूब एंजॉय करना चाहता है।

Anant Ambani and Radhika Merchant
Anant Ambani and Radhika Merchant

पहली प्री-वेडिंग के कुछ दिनों बाद दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई जो अपने देश में नहीं विदेश में थी। ऐसे में सभी को इंतजार था इस समारोह की तस्वीरों को जो अब सामने आई है।

एक से बढ़कर एक लुक

इस दौरान होने वाली दुल्हन के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले। सब से ज्यादा चर्चा में रहा उनका कस्टम गाउन जिस पर उन्होंने अपनी लव स्टोरी प्रिंट करवाई थी।

राधिका ने रॉबर्ट वुन द्वारा डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था जिस पर वो लव लेटर छपवाया था जो उन्हें अनंत ने दिया था। 22 साल की उम्र में राधिका को अपने बॉयफ्रेंड अनंत से एक हैंड रिटेन लव लेटर मिला था जिसे अब पूरी दुनिया ने पढ़ा।

Radhika Merchant
Radhika Merchant

इस लेटर में अनंत ने अपनी भावनाओं का जिक्र किया है जिसे राधिका ने इस संजोकर रखा। उन्होंने इस शानदार गाउन के साथ लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए थे। हल्का मेकअप और ओपन-पिन स्ट्रेट हेयर ने उनके लुक को पूरा किया था।

Radhika Merchant Gawun
Radhika Merchant Gown

राधिका का दूसरे Look

अब बात करते हैं राधिका के दूसरे लुक की जिसमें वह एकदम प्रिसेंज लग रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर के कोर्सेट गाउन के साथ डायमंड एंड ब्लू सफायर नेकलेस व डायमंड इयररिंग्स एक्सेसराइज़ किया था।

डेवी मेकअप, डिफाइन्ड ब्रोज और पिंक लिप्स के साथ सिंपल लुक में राधिका बहुत प्यारी दिख रही थीं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह खूबसूरत गांव में Thailand को दे रहा है टक्कर

वहीं इस वाइट गाउन में अंबानी परिवार की बहू की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस गाउन के साथ क्रिस्टल रोज का टीयारा जैसा ताज पहनकर वह एकदम परी लग रही थी।

उन्होंने फेमस डिजाइनर तमारा राल्फ के स्प्रिंग-समर 2024 कलेक्शन से इस वाइट साटन गाउन को कैरी किया था। इस डबल साटन ड्रेप्ड गाउन को राधिका ने क्लासी तरीके से स्टाइल किया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *