Weather Update: पंजाब-हरियाणा से लेकर दिल्ली और यूपी में आसमान से बरस रही है ‘आग’, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Update: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। लोगों को अब बारिश का इंतजार है। दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में हीटवेव (Heat Wave) और तापमान में कमी न होने से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। इस बर हर दिन गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में बेसमेंट में सोने को मजबूर हैं पंजाबी छात्र, वर्क परमिट वालों को भी संकट

पंजाब (Weather Punjab)-हरियाणा (Weather Haryana)और दिल्ली (Weather Delhi) की बात करें तो यहां दिन के साथ रात में भी लगातार लू के थपेड़ें से लोग परेशान हैं। ऐसा लगने लगा है मानो 24 घंटे लू चल रही है। सुबह से ही निकलने वाली तेज धूप दस बजे के बाद इतनी ज्यादा कड़ी हो रही है कि लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।

पंजाब में अगले 10 दिनों का मौसम (16 जून 2024 से 25 जून 2024)
पंजाब में अगले 10 दिनों का मौसम (16 जून 2024 से 25 जून 2024)

पंजाब समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और उत्तराखंड में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है। साथ ही मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है।

झुलस रही है दिल्ली

दिल्ली (Weather Delhi) को लेकर मौसम विभाग की मानें तो अभी हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी।

weather
weather

अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान हवा की गति भी 35 से 45 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। इसके चलते मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में बारिश की संभावना

बिहार में राजधानी पटना सहित दक्षिण भागों में अभी तीन से चार दिनों तक लू व गर्मी का सितम जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा बंगाल की खाड़ी स्थित इस्मालपुर में बीते 16 दिनों से कमजोर पड़ा है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून की शाम से बादल छाए रहने के साथ 20 जून से ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक व तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। वहीं, चार दिनों बाद मानसून की सक्रियता के प्रभाव से 20-22 जून के दौरान पटना सहित सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पुर्वानुमान है।

यूपी में भी रहेगी भीषण गर्मी

उत्तर प्रदेश भी इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। राज्य में आने वाले दो से तीन दिन भयंकर लू के साथ गर्मी के तेवर हाई रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में सोमवार को भी लू चलने के आसार हैं।

जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और रायबरेली में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है।

weather-news
weather-news

इन राज्यों में बारिश होगी

अगर बारिश की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *