Punjab News: पंजाब में AAP नेता ने परिवार समेत सामूहिक आत्महत्या की दी चेतावनी

Purnima Sharma
5 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर है। पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में सत्ताधारी पार्टी यानि AAP के नेता ने परिवार सहित सामूहिक सुसाइड (Suicide) करने की चेतावनी दी है। दरअसल AAP नेता गैंगस्टरों (Gangsters) के धमकी से परेशान हैं। गैंगस्टरों ने AAP नेता को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। नहीं तो गोली मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

मामला अमृतसर अटारी (Atari) हलके के कोका कोला एजेंसी (Coca Cola Agency) चलाने वाले जसविंदर सिंह जस से जुड़ा है। AAP नेता जसविंदर सिंह ने फिरौती भरी धमकियों से परेशान होकर परिवार सहित आत्महत्या की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों के हाथों मरने से अच्छा है मैं खुद अपनों को गोली मार दूं।

AAP लीडर जसविंदर सिंह
AAP लीडर जसविंदर सिंह

अटारी रोड पर धरना भी लगाया था

जानकारी के मुताबिक जसविंदर सिंह को पिछले एक हफ्ते से 50 लाख रुपए फिरौती के लिए धमकियां मिल रही है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने कल अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर अटारी रोड पर धरना भी लगाया था।

घर के अंदर रोते हुए वीडियो जारी करते हुए जसविंदर सिंह जस ने कहा कि वह मानसिक रुप से परेशान हो चुके हैं। आज भी उन्हें फिरौती के लिए फोन आया है। उन्होंने कहा कि उनकी लगातार रेकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी गलती सिर्फ यही है कि वो एक कारोबारी है और पंजाब में पैदा हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी गलती यह है कि वो आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।

सरकार पूरी तरह से फेल

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से फेल है। गैंगस्टर उन्हें धमकी दे रहे हैं कि उनके एमएलए ने क्या किया या फिर उनका मुख्यमत्री क्या ही कर लेगा। उन्होंने कहा कि उनके एरिया में पहले एसएचओ अमनदीप सिंह थे जिन्होंने कुछ ही समय में उनके घर में डकैती करने वालों को पकड़ लिया था। अब एक हफ्ते से वह गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस और उनकी साइबर क्राइम सेल कुछ नहीं कर पा रही।

वह अपने ही घर में कैद हो गए हैं। पुलिस उनसे कह रही है कि घर से बाहर नां निकले लेकिन गैंगस्टर उन्हें लगातार धमकिया दे रहे है। जसविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि गैंगस्टरों की गोलियां खाने से अच्छा है कि वह खुद अपने बेटे जो कि 11 सालों के बाद हुआ है उसे,पत्नी और मां बाप को मार डालें। इसके लिए वह कल सवेरे 8 बजे परिवार सहित अटारी चौक पर सामूहिक हत्या करेंगे।

Firing In Punjab
Firing In Punjab

गैंगस्टरों का साथ दे रही है पुलिस

उन्होंने लोगों से भी कहा कि आज उनकी बारी है कल किसी की भी आ सकती है। वह पछता रहे हैं कि वह ऐसी बदलाव वाली सरकार लेकर आए हैं जो कि पूरी तरह से फेल है। पुलिस भी गैंगस्टरों का साथ देती है और लोगों को सुरक्षित नहीं कर पा रही। उन्होंने कहा कि उनकी मौत का जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी जिनकी जीत के लिए उन्होंने दिन रात एक किया।

जसविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया था कि पिछले एक सप्ताह से उसे धमकी भरे टेलीफोन आ रहे हैं। उससे 50 लाख फिरौती मांगी जा रही है। उसकी बीवी और बेटे की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर भेजा जा रहा है, लेकिन अभी तक भी आरोपी का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। उसका बेटा स्कूल नहीं जा पा रहा और वो घर में कैद हो गए हैं। उन्होंने एसएसपी तक को कम्पलेन दी है लेकिन मुद्दे का हल नहीं हो सका।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में पहली बार कैंपों के माध्यम से लड़कियों को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए दिया ... Punjab News: विजिलेंस टीम ने राजस्व पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा Punjab News: मुख्यमंत्री मान की ओर से पंजाब का पहला बुटीक और विरासती होटल जनता को समर्पित Punjab News: पंजाब पुलिस ने सरहद पार से नशे की तस्करी के नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन समे... Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज में मनाई गई पूर्व छात्रों की बैठक Punjab News: पंजाब का आप विधायक हादसे का शिकार Punjab News: पंजाब में बन रहे हवाई अड्डा को लेकर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, जाने पूरा मामला BSNL: BSNL यूजर्स के लिए अहम खबर, बंद होने जा रही ये सर्विस Jalandhar News: जालंधर में AAP और कांग्रेस नेता के खिलाफ चोरी की FIR दर्ज, पढ़ें पूरा मामला Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा, इस दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान