डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Weather Update: पंजाब और चंडीगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश ना होने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में तापमान में 3.3 डिग्री का उछाल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के आंकड़ों के अनुसार पंजाब के फरीदकोट में सबसे अधिक तापमान देखने को मिला। यहां तापमान 36.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में आज भी बारिश (Rain) के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग की तरफ से कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया। हालांकि पठानकोट और रूपनगर में हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। जबकि अन्य पूरे राज्य में वातावरण शुष्क रहेगा। ये हालात पंजाब में आने वाले 3 दिनों तक बने रहने का अनुमान है। इस दौरान भी बारिश ना के बराबर ही दर्ज की जाएगी।
नदियों पर बने बांधों ने बढ़ाई चिंता
20 सितंबर 2024 सुबह 6 बजे सतलुज, ब्यास एवं रावी नदियों पर बने बांधों के लेवल चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। यही हालात रहे तो अगले साल बिजली उत्पादन और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल नहीं मिल पाएगा।
सतलुज नदी पर भाखड़ा डेम पूर्ण भराव 1685 फीट पर होता है। लेकिन अभी यहां 1647.92 फीट तक ही जलभराव हो पाया है, और ये कुल क्षमता का 76.21 प्रतिशत है। ब्यास नदी पर पोंग डेम का पूर्ण भराव 1400 फीट पर होता है। यहां 1365.05 फीट ही जल एकत्रित हो पाया है, जो कुल क्षमता का 67.24 प्रतिशत है।
इसी तरह, रावी नदी पर थीन डेम का पूर्ण भराव 1731.98 फीट है। ये लेवल 1637.61 फीट ही भर पाया है, जो इसकी कुल क्षमता का 46.41 प्रतिशत ही है।