Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मान की उपस्थिति में PPSC चेयरमैन को दिलाई शपथ

Daily Samvad
1 Min Read
Punjab Governor administered oath to PPSC Chairman

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की उपस्थिति में पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के नव-नियुक्त चेयरमैन मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विनायक सैनी को पद की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने यहां पंजाब राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। नए पी.पी.एस.सी. चेयरमैन को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने पारदर्शी तरीके से विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए पी.पी.एस.सी. को पूरा समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Punjab Governor administered oath to PPSC Chairman
Punjab Governor administered oath to PPSC Chairman

वर्तमान में मोहाली के निवासी

दिसंबर 1987 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन प्राप्त मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सैनी, होशियारपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मोहाली के निवासी हैं। वे पिछले साल अक्टूबर में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, राज्यपाल के प्रमुख सचिव वी.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रवि भगत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *