Punjab News: विदेशी गैंगस्टर सोनू खत्री का मुख्य साथी गिरफ्तार, पिस्तौलें बरामद

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Foreign gangster Sonu Khatri's main associate arrested from Kharar

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर संगठित अपराध विरूद्ध चलाई जा मुहिम के दौरान बड़ी सफलता के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने एस.ए.एस.नगर पुलिस (Police) के साथ साझा ऑपरेशन में विदेशी गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के मुख्य साथी हरजिंदर सिंह को खरड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने वीरवार को यहां दी। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए मुलजिम के कब्जे से तीन पिस्तौलें – जिनमें दो .32 बोर और एक .30 बोर सहित 14 कारतूस बरामद किए हैं।

pistols recovered
pistols recovered

हाई-प्रोफाइल अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा था

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुलजिम खरड़ के ‘फ्यूचर हाइट्स’ में विरोधी गैंग के सदस्यों पर हथियारबंद हमले के मामले में वांछित था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किया गया मुलजिम हरजिंदर सिंह अपने विदेश में रहने वाले हैंडलर सोनू खत्री से सीधे तौर पर निर्देश प्राप्त कर रहा था और राज्य में हाई-प्रोफाइल अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

डीजीपी ने कहा कि हरजिंदर सिंह की गिरफ्तारी सरहद पार के संबंधों के माध्यम से चलाए जा रहे गैंगस्टर नेटवर्कों के खिलाफ हमारी निरंतर और मुस्तैद कार्रवाई का अहम कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और अगले-पीछले संबंध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

गिरफ्तार करने में कामयाब रहे

ऑपरेशन संबंधी जानकारी साझा करते हुए ऐजीटीएफ के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) प्रमोद बान ने बताया कि डीएसपी राजन परमिंदर की अगुवाई में पुख्ता सूचना के आधार पर एजीटीएफ की टीमों ने खरड़ के इलाके में घूमते आरोपी हरजिंदर को ढूंढ निकाला और उसे खरड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

इस संबंध में बीएनएस की धारा 125, 194, 194(2), 296, 193(3) और 190 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर नंबर 68 दिनांक 24/02/2025 के अधीन केस पहले ही एसएएस नगर के पुलिस स्टेशन सिटी खरड़ में दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन गिरफ़्तार War Against Drugs: 15.9 किलोग्राम हेरोइन, 25.52 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 101 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री ने किसानों से बैंकों में खाते खुलवाने की अपील Punjab News: गांवों के विकास और लोगों की शिकायतों के समाधान में सहायक साबित हो रही लोक मिलणियां-मुख्... Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस द्वारा पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त डॉ. रतन सिंह जग्गी के निधन पर गहरा ... Punjab News: मान सरकार द्वारा 119.6 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला-सरहिंद सड़क को चारमार्गी बनाने का क... Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा रिश्वत लेता सुपरिंटेंडेंट काबू Holiday News: पंजाब के इस जिले में छुट्टियां की घोषणा, जाने कब से कब तक? Jalandhar News: कैंट बोर्ड गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्राओं को सम्मानित करने... Jalandhar News: भाजपा पंजाब अध्यक्ष SC मोर्चा SR लाधर का जालंधर आगमन