डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम एक्शन मोड पर है। डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने कई जगहों पर दो मंजिला के ऊपर हो रहे निर्माण कामों को रुकवा दिया। क्योंकि भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के दौरान डीसी ने दो मंजिला से ऊपर निर्माण कामों पर रोक लगा दी है। जिससे आज कपूरथला चौक और फुटबाल चौक के पास इमारतों के निर्माण को रोका गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज कपूरथला रोड पर निर्माणाधीन जोशी अस्पताल के ऊपरी मंजिल के निर्माण काम को रुकवा दिया। इसी तरह भगवान वाल्मीकि जी चौक (ज्योति चौक) में अवैध दो मंज़िल निर्माण रोका गया है। फुटबाल चौक के पास भी दूसरी मंजिल का काम रोक दिया गया।
गंगा हॉस्पिटल के साथ दूसरी मंज़िल पर निर्माण रोका
नगर निगम एमटीपी नरेश कुमार के निर्देश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही और उनकी टीम ने आज जहां डीसी के आदेश के बाद ऐतिहात के तौर पर सैंकेंड फ्लोर के ऊपर निर्माण हो रही इमारतों के काम रोके गए, वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण का काम भी रोका गया। निगम टीम ने फुटबाल चौक में गंगा हॉस्पिटल के साथ दूसरी मंज़िल पर निर्माण रोका है।
इसी तरह नगर निगम की टीम ने तिलक नगर में दूसरी मंज़िल पर हो रहे निर्माण को रोक दिया। झंडियां वाला पीर चौक के साथ अवैध दूसरी मंज़िल का निर्माण रोका गया है। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में अवैध काम रुकवाए गए हैं।