डेली संवाद, हरियाणा। 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट में जारी हो गया है। इस बार परिणाम 85.66% रहा। कुल 1,93,828 बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,66,031 बच्चे पास हुए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.55% ज्यादा रहा। सभी जिलों में जींद जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि नूंह जिले का रिजल्ट सबसे कम रहा। जो छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीष नागपाल ने भिवानी स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12वीं का रिजल्ट जारी किया। बता दे कि इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।