डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि डेरा ब्यास में 18 मई को भंडारे का आयोजन होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए पहले इस भंडारे को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब हो रही स्थिति सामान्य को देखते हुए डेरे नेे 18 मई के सत्संग को रीशेड्यूल कर दिया है।
सवाल-जवाब का भी होगा कार्यक्रम
वहीं इससे पहले 16 और 17 मई को सवाल-जवाब का कार्यक्रम भी होगा। 17 मई (शनिवार) को सत्संग के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और हजूर जसदीप सिंह गिल संगत को कार दर्शन भी देंगे।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














