डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Kangana Ranaut Trolled: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। कंगना ने मोर के साथ डांस करते हुए 35 सेकंड की अपनी एक इंस्टाग्राम रील साझा की थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस रील की बैकग्राउंड में एक पाकिस्तानी गाना बज रहा था। वीडियो में कंगना एक मोर के साथ डांस करती और पेड़ से आम तोड़ती भी नजर आईं। कई यूजर्स को यह रील पसंद आई। लेकिन जब यह रील वायरल होने लगी तो पाकिस्तानी यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया।
उन्होंने पूछा कि जब कंगना पाकिस्तान से इतनी नफरत करती हैं तो उन्होंने पाकिस्तानी गाना क्यों इस्तेमाल किया। हालांकि इस मामले पर अभी तक कंगना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इंस्टाग्राम पर कंगना की इस रील को दस लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस रील पर कमेंट और शेयर किया है।
कंगना रनौत 10 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जयपुर के रामबाग पैलेस में यह रील बनाकर शेयर की। इसमें उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर पाकिस्तानी गाने ‘दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे’ का इस्तेमाल किया है।