डेली संवाद, कैलिफोर्निया। USA Bomb Blast: अमेरिका (America) में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक की मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में स्थित एक फर्टिलिटी क्लीनिक के पास बड़ा बम धमाका (California Bomb Blast) हुआ है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने इसे आतंकवाद करार दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में इस धमाके में 1 शख्स की मौत हो गई और 4 के आसपास लोग घायल हैं। FBI का कहना है कि यह जानबूझकर की गई आतंकी घटना है। इसकी जांच शुरू हो गई है।
FBI ने क्या कहा?
एफबीआई (FBI) के लॉस एंजिल्स में फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर अकील डेविस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके आगे उन्होंने कोई भी जानकारी साझा करने से मना कर दिया है।
डेविस के अनुसार, यह धमाका अमेरिकी रिप्रोडक्टिव सेंटर के बाहर हुआ है। क्लीनिक के बाहर खड़े एक वाहन के पास ब्लास्ट हुआ, जिसमें न सिर्फ वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए बल्कि एक शख्स की भी जान चली गई।
कार के पास हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है। क्लीनिक के पास एक कार खड़ी थी। पुलिस को शक है कि ब्लास्ट कार में हुआ है या तो कार के आसपास कहीं बम रखा गया था।
FBI के सहायक निदेशक अकील डेविस ने इसे ‘एक्ट ऑफ टेररिज्म’ बताया है। उनका कहना है कि FBI जांच कर रही है यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की आतंकी घटना है या फिर घरेलू आतंकवाद का मामला है।
डॉक्टर ने दिया बयान
पुलिस का कहना है कि इस धमाके से आसपास की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर की पूरे अमेरिका में 3 ब्रांच हैं। क्लीनिक के डॉक्टर माहेर अब्दुल्ला का कहना है, “धमाके की आवाज सुनकर सभी सहम गए थे, लेकिन इस तरह के हादसे हमें डरा नहीं सकते हैं।”