Jobs In Canada: कनाडा में वर्क परमिट अप्लाई करने वालों के लिए बड़ी खबर, जाने कैसे करें आवेदन

Muskan Dogra
4 Min Read
Jobs In Canada

डेली संवाद, कनाडा। Jobs In Canada: कनाडा (Canada) में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए बडी खबर सामने आ रही है। भारत में बहुत सारे ऐसे बच्चे है जो कनाडा में जाकर पढ़ाई करना चाहते है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

कनाडा में पढ़ाई के बाद वहां पर छात्र वर्क परमिट (Work Permit) के लिए अप्लाई करते है जिसके बाद वह कुछ साल वहां रहकर काम कर सकते है। दरअसल कनाडा में काम करने के काफी ज्यादा अवसर मिलते है यहां लोग काम कर सकते है।

Canada News
Canada News

वहीं बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको ये पता ही नहीं है कि वर्क परमिट के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है, कौन से डाक्यूमेंट्स साथ में लगते है और कौन लोग है जो कनाडा में वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है।

स्टडी या वर्क परमिट रखने वाले लोग

अगर आप कनाडा में पढ़ाई या नौकरी के लिए आए हैं और आपके पास वर्क या स्टडी परमिट (Study Permit) है, तो आप नए वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि यह आवेदन आपके वर्तमान परमिट के एक्सपायर होने से पहले होना चाहिए।

वर्क या स्टडी परमिट होल्डर के परिवार के सदस्य

कनाडा में वर्क या स्टडी परमिट वाले लोगों के परिवार के सदस्य जैसे पति/पत्नी, कॉमन-लॉ पार्टनर और बच्चे भी वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं पर इस दौरान मुख्य परमिट होल्डर का स्टेटस वैध होना जरूरी है।

PGWP के लिए आवेदन करने वाले छात्र

कनाडा में कुछ खास कोर्स करने वाले छात्र पढ़ाई पूरी होने के बाद 180 दिनों के अंदर PGWP के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस दौरान उनके पास वैध स्टडी परमिट होना जरूरी है। PGWP एक ओपन वर्क परमिट होता है, जिसका मतलब है कि इसे पाने वाला व्यक्ति कनाडा में किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकता है। पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए PGWP सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।

वैध टेंपरेरी रेजिडेंट परमिट (TRP) पर रहने वाले लोग

जो लोग कम से कम छह महीने के लिए वैध TRP लेकर कनाडा में रह रहे हैं, वे भी वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उनके परिवार के सदस्य भी वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। TRP उन लोगों को दिया जाता है जिन्हें कुछ खास कारणों से कनाडा में एंट्री नहीं मिलती, लेकिन विशेष परिस्थितियों में कनाडा में रहने की इजाजत दी जाती है।

परमानेंट रेजिडेंस (PR) के लिए आवेदन करने वाले

कनाडा में रहकर PR के लिए आवेदन करने वाले कुछ वर्ग भी वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें कनाडा क्लास में स्पाउज या कॉमन लॉ पार्टनर, प्रोटेक्टेड पर्सन, रिफ्यूजी क्लास के तहत आवेदन करने वाले और मानवीय कारणों से कनाडा में रहने वाले लोग शामिल हैं। जरूरी है कि IRCC से उनकी PR एप्लिकेशन का acknowledgment (AOR) मिल चुका हो।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई Jobs In Canada: कनाडा में वर्क परमिट अप्लाई करने वालों के लिए बड़ी खबर, जाने कैसे करें आवेदन Punjab News: शादी कर विदेश गए पति के बदले तेवर, पत्नी से तोड़ा नाता; लगाएं गंभीर आरोप Jalandhar News: जालंधर में चूड़ा पहनकर आई महिला को लोगों ने दबोचा, कर रही थी ये गंदा काम Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर Supreme Court News: जज बनने के लिए बदल गए नियम, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, जानें नए नियम Operation Sindoor: सेना के दावे को एसजीपीसी ने किया खारिज, हरमिंदर साहिब में नहीं लगाया था एयर डिफें... America News: अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, पढ़े पूरी खबर