डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 03 October 2024: आज 03 अक्टूबर 2024, गुरुवार (Thursday) का दिन है। 03 अक्टूबर यानी आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के पर्व की शुरुआत होती है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस उत्सव के दौरान 9 दिन मां दुर्गा (Maa Durga) के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और प्रथम दिन घटस्थपना करने का विधान है। ज्योतिषियों की मानें तो शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए पंडित प्रमोद शास्त्री से जानते हैं आज का पंचांग और आज का शुभ मुहूर्त।
आज का पंचांग (Panchang 03 October 2024)
पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्र के दिन घटस्थापना मुहूर्त (Shardiya Navratri 2024 Ghatasthapana Muhurat) 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक है। वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक है। इन दोनों शुभ योग के दौरान घटस्थापना कर माता रानी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 04 मिनट पर
चन्द्रोदय- सुबह 06 बजकर 32 मिनट पर
चन्द्रास्त – शाम 06 बजकर 20 मिनट पर
शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 38 मिनट से 05 बजकर 27 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 08 मिनट से 02 बजकर 55 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 04 मिनट से 06 बजकर 29 बजे तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक
अशुभ समय
राहु काल – दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक
गुलिक काल – सुबह 09 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक
दिशा शूल – दक्षिण
ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबल
मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन