डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) के मैनिटोबा (Manitoba) प्रांत में लगी जंगल की आग बेकाबू हो गई है। आग के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सेना को भी बुला लिया गया है। कनाडा के पीएम ने भी सेना भेजने की अनुमति दे दी है। मैनिटोबा के प्रीमियर वेब कैन्यू ने कहा कि प्रांत के इतिहास में सबसे बड़ा निकासी अभियान चल रहा है। आग के कारण लगभग 17,000 लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है।
5,000 लोगों को शहर छोड़ने का निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनिटोबा के फ्लिन फ्लोन शहर में जंगल की आग बेहद खतरनाक हो गई है, जिसके कारण शहर के करीब 5,000 लोगों को शहर छोड़ने का निर्देश दिया गया है। शहर के मेयर ने कहा कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि सभी लोगों को आधी रात तक शहर छोड़ने का आदेश दिया गया था।

मैनिटोबा में 22 स्थानों पर जंगल में आग लगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कनाडा भर के अग्निशमन विभाग आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। इस वर्ष अब तक मैनिटोबा में 102 जंगली आग की घटनाएं हुई हैं, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह औसत से कहीं अधिक है।






