Punjab News: पंजाब सरकार राज्य के निवासियों को बेहतरीन सड़कें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत: लोक निर्माण मंत्री

Daily Samvad
3 Min Read
The roads of the state will be rejuvenated: ETO
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य के निवासियों को बेहतरीन सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है। उक्त जानकारी आज यहाँ एक प्रेस बयान के माध्यम से पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उन्होंने बताया कि आज 1 जून 2025 को राज्य में 21.53 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. (Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि जिला अमृतसर के अंतर्गत मेहता रोड पर स्थित गेहरी मंडी, जबोवाल, डेहरीवाल महसमनगर सड़क का 17.65 करोड़ रुपए की लागत से नया निर्माण कार्य आज शुरू करवाया गया है।

6 महीने की समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया

उन्होंने बताया कि इस सड़क की कुल लंबाई 20.80 किलोमीटर है और यह कार्य संबंधित ठेकेदार को आवंटित किया जा चुका है। इस कार्य को 6 महीने की समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से यहाँ के निवासियों को यातायात में काफी राहत मिलेगी।

हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि इसी तरह आज विधानसभा हलका भोआ के अंतर्गत 3.58 करोड़ रुपए की लागत से 6.5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर 3.58 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे, जिससे इसे 18 फीट चौड़ा भी किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधाएँ मिलेंगी। इस सड़क के बनने से गाँव शेरपुर, पंजोड़, फुलप्यारा, सुजानपुर आदि के निवासियों को बहुत लाभ मिलेगा।

यह सड़क इन गाँव को होते हुए बनेगी

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि शेरपुर-पंजोड़-फुलप्यारा-सुजानपुर मार्ग पर आज 25 साल बाद सुनवाई हुई है, इसके निर्माण से क्षेत्र के 20,000 लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस मार्ग का निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। इन मार्गों का अगले पाँच साल तक रख-रखाव ठेकेदार द्वारा किया जाएगा।

इसके अलावा, बीते कल विधानसभा हलका दिड़बा और आसपास के निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 7.85 करोड़ रुपए की लागत से दिड़बा से बघरौल वाया समूरा, सैफीपुर खुर्द, सैफीपुर कलाँ, 15.60 कि.मी. लंबाई की सड़क का उद्घाटन वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा किया गया।

यह सड़क दिड़बा से शुरू होकर गाँव समूरा, सैफीपुर खुर्द, सैफीपुर कलाँ होते हुए बघरौल तक जाती है। यह सड़क इस इलाके के स्थानीय लोगों और किसानों के लिए दिड़बा अनाज मंडी/शहर पहुँचने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके अतिरिक्त, गाँव सैफीपुर में धार्मिक स्थल डेरा बाबा अमरनाथ को भी इस सड़क से जोड़ा गया है। इससे इलाका निवासियों को काफी सुविधा मिली है।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *