डेली संवाद, करनाल। Police Raid Spa Center: मुख्यमंत्री फ्लाइंग टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सैंटर (Spa Center) पर छापेमारी करते हुए बड़ा जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। यहां चार युवतियों समेत स्पा सैंटर (Spa Center) के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक करनाल (Karnal) जिले के असंध में पुलिस और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7-डे स्पा सेंटर (Spa Center) में छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने वैश्यावृत्ति के आरोप में चार महिलाओं के साथ स्पा सेंटर के मालिक अंकित को गिरफ्तार किया है।
स्पा सेंटर में चल रही आपत्तिजनक गतिविधियां
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील शर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर में चल रही अवैध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। “हमें लंबे समय से इस स्पा सेंटर में चल रही आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़ी गई चारों महिलाएं हरियाणा के बाहर की रहने वाली बताई जा रही हैं। स्पा सेंटर का मालिक अंकित जींद का निवासी है।
अवैध धंधे में और भी लोग शामिल
छापेमारी में महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम भी शामिल थी, जिससे कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाया गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस अवैध धंधे में और भी लोग शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।