डेली संवाद, लॉस एंजिल्स। US News: Protest in the American city of Los Angeles over immigration- अमेरिका (America) में जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है। इमीग्रेशन रेड (Immigration Raid) के खिलाफ अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गया। जिससे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ लोग एकजुट होने लगे हैं। पिछले दिनों लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ।
इमिग्रेशन रेड को लेकर प्रोटेस्ट
अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में बीते दो दिन से इमिग्रेशन रेड (Immigration Raid) को लेकर प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं। इस बीच प्रदर्शनकारियों और फेडरल एजेंट के साथ झड़प की खबरें लगातार आ रही थीं। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती किए जाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद प्रदर्शन हिंसक होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इस प्रदर्शन की शुरूआत शुक्रवार को हुई। लोगों में ट्रंप प्रशासन (Trump Government) के इमीग्रेशन रेड Immigration Raid) के फैसले रोष है। प्रदर्शनकारियों मेक्सिकन झंडा (Mexican flag) दिखाकर विरोध कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी भी हो रही है।
लॉस एंजिल्स में कई लोगों को हिरासत में लिया
सीएनएन की खबर के मुताबिक, इन प्रदर्शनों की शुरुआत शुक्रवार को तब हुई, जब लॉस एंजिल्स में कई लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे “बड़े पैमाने पर अराजकता” और “सैन्य कार्रवाइयों” का नाम दिया है।
रक्षा विभाग ने नेशनल गार्ड को संघीय कानून प्रवर्तन की मदद के लिए सक्रिय करना शुरू कर दिया है।
रक्षा सचिव पीट हेग्सेथ ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रदर्शनों को “हिंसक भीड़ का हमला” बताया। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन “अवैध अपराधियों” को हटाने में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन पर लगाए आरोप
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह तैनाती “अवैध अपराधियों के आक्रमण को रोकने” के लिए जरूरी है। उन्होंने कैलिफोर्निया की डेमोक्रेटिक सरकार पर अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। लेविट ने कहा, “हिंसक भीड़ ने ICE अधिकारियों और संघीय एजेंटों पर हमला किया।”
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने संघीय कार्रवाई की निंदा की और इसे “जानबूझकर भड़काऊ” बताया। उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप की अराजकता भरोसे को तोड़ रही है, परिवारों को अलग कर रही है और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को चलाने वाले श्रमिकों और उद्योगों को कमजोर कर रही है।”






