Punjab News: मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंतरराष्ट्रीय आइडिया स्टॉकहोम कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न देशों के साथ की बैठकें

Daily Samvad
2 Min Read
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) इन दिनों स्वीडन दौरे पर हैं, जहां वे 10 से 12 जून, 2025 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय आइडिया स्टॉकहोम कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर केंद्रित है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वभर की विभिन्न चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रमुखों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं गई।

प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की

इन बैठकों का उद्देश्य भारत की लंबे समय से चली आ रही लोकतांत्रिक सहभागिता और चुनाव प्रबंधन क्षेत्र में साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाना है। द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने अनेक देशों के चुनाव संस्थानों के प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर विचार-विमर्श किया, जिसमें वैश्विक चुनाव अनुभवों और नवाचारों पर गहन मंथन किया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मंगलवार सायं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण भी दिया, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर केंद्रित था। उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मेक्सिको, इंडोनेशिया, मंगोलिया, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्ज़रलैंड, मोल्दोवा, लिथुआनिया, मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, यूक्रेन और क्रोएशिया जैसे देशों की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की गई हैं।
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *